जेपी हेल्थकेयर में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा मैक्स हेल्थकेयर, शेयरों में दिख सकती है हलचल
हॉस्पिटल सेक्टर की मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute) ने बड़ा अपडेट दिया है। कंपनी 1660 करोड़ रुपये के एंटप्राइज वैल्यू पर जेपी हेल्थकेयर में 64 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने वाली है। सुस्त बाजार में मैक्स हेल्थ का शेयर शुक्रवार (13 सितंबर) को 0.57 फीसदी गिरकरक 907.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इसने पिछले दो साल में 115 फीसदी का रिटर्न दिया है

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट 1,660 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर जेपी हेल्थकेयर में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। मैक्स हेल्थकेयर ने शेयर बाजार को बताया कि उसने दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही जेपी हेल्थकेयर लिमिटेड (जेएचएल) के प्रमोटरों लक्षदीप समूह के साथ एक रणनीतिक समझौता किया है।
कंपनी ने कहा कि सहयोग और प्रस्तावित अधिग्रहण से मैक्स हेल्थकेयर को जेएचएल में एक नियंत्रक हिस्सेदारी मिलेगी। इसमें जेपी हेल्थकेयर की प्रमुख संपत्ति नोएडा स्थित 500 बिस्तरों वाला जेपी अस्पताल और बुलंदशहर स्थित 200 बिस्तरों वाला अस्पताल शामिल है। ये दोनों ही अस्पताल क्रमश: 18 एकड़ और 5.75 एकड़ में बने हैं।
जेपी हेल्थकेयर के पास अनूपशहर में 2.35 एकड़ में बना 100 बिस्तरों वाला अस्पताल भी है, लेकिन अभी इसका परिचालन शुरू नहीं हुआ है। जेएचएल ने वर्ष 2023-24 में 421 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।
नेटवर्क में जेएचएल को जोड़ना एनसीआर में एक मजबूत उपस्थिति बनाने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। एक ऐसा क्षेत्र जहां न केवल साढ़े चार करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को आकार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अभय सोई, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के सीएमडी
मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों का हाल
मैक्स हेल्थकेयर के शेयर पिछले कुछ समय से सुस्त हैं। कंपनी ने 6 महीने में 22 फीसदी और एक साल में शेयर 56 फीसदी दिया है। हालांकि, बीते 2 साल में मैक्स हेल्थरकेयर के शेयरों में 115 फीसदी की तेजी आई है। स्टॉक का 52 वीक हाई 979.80 रुपये है, जो इसने 21 जून 2024 को बनाया है। वहीं, 52 वीक लो की बात करें, तो यह 531.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 88,192.56 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें : पेंशनभोगी आसानी से जमा कर सकेंगे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डाक विभाग उठा रहा बड़ा कदम
(यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। शेयर मार्केट में निवेश से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।