Post Office की इस स्कीम से पैसा करें डबल, जानिए कितने साल के लिए करना होगा निवेश?
money Double schemes in post office पोस्ट ऑफिस निवेश के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म माना जाता है। इसमें पैसा डूबने का खतरा नहीं रहता। पोस्ट ऑफिस निवेशकों को कई तरह की स्कीम ऑफर करता है। आज हम एक ऐसी स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें निवेश कर आप पैसा डबल कर सकते हैं। इसकी पूरी कैलकुलेशन देखते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हमेशा अपने पोर्टफोलियो में सुरक्षित और असुरक्षित दोनों ही तरह के निवेश प्लेटफॉर्म शामिल करने चाहिए। एक सुरक्षित निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम विकल्प सही रहेगा। पोस्ट ऑफिस के जरिए कई तरह की स्कीम ऑफर की जाती है। इस स्कीम में निवेश कर आप मोटा फंड तैयार कर सकते हैं।
आज हम ऐसी स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं, जिसमें निवेश कर आपका पैसा डबल हो सकता है। अगर आप पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करते हैं, तो आपका पैसा कुछ सालों में डबल हो जाएगा। इसमें 7.5 फीसदी रिटर्न तक मिल जाता है। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में 1 साल से 5 साल के लिए निवेश करने का ऑप्शन दिया जाता है।
कितने साल निवेश करने पर पैसा होगा डबल?
अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में 10 साल के लिए निवेश करते हैं, तो 7.5 रिटर्न के हिसाब से 10 साल में आपका पैसा डबल हो जाएगा। ये ध्यान रखें कि स्कीम में मिलने वाला ब्याज हर चार महीने में कैलकुलेट किया जाता है।
कैलकुलेशन- उदाहरण के लिए अगर आप पोस्ट ऑफिस टीडी स्कीम में 10 साल के लिए 5 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको 7.5 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 10 साल बाद 10,51,175 रुपये मिलते हैं।
इस तरह से आप इस स्कीम में निवेश कर 10 साल में पैसा डबल कर पाएंगे।
स्कीम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियम है, निवेश करने से पहले इनके बारे में जानना बेहद जरूरी है। ताकि भविष्य में कोई परेशानी ना हो।
टीडी स्कीम के फायदे
- इस स्कीम को 1000 रुपये की राशि के साथ शुरू किया जा सकता हैं।
- इसमें निवेश करने का कोई अधिकतम अमाउंट नहीं रखा गया है।
- कई बैंकों की एफडी की तुलना में इसमें बेहतर रिटर्न मिल जाता है।
- 10 साल से ज्यादा आयु के बच्चे का अकाउंट स्कीम के तहत खोला जा सकता है।
- 5 साल निवेश करने पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिल जाता है।
- स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट का फायदा भी मिलता है।
निवेश से पहले जानें ये जरूरी नियम
- कोई भी निवेशक 6 महीने से पहले पैसे नहीं निकाल सकता है। वहीं अगर 6 महीने के बाद पैसा निकाला जाता है, तो उसे सेविंग अकाउंट जितना ब्याज दिया जाता है।
- इस स्कीम में 1 से 5 साल के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है। आप चाहे तो स्कीम की अवधि को बढ़ा भी सकते हैं।
- इसके साथ ही अगर आप 2,3 या 5 साल की अवधि वाले अकाउंट को 1 साल बाद बंद करते हैं, तो आपको 2 फीसदी ब्याज कम मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।