Yes bank के शेयर पर फिर आई अच्छी खबर, सोमवार को बाजार खुलते ही दिखेगा एक्शन
Yes Bank Share मूडीज ने यस बैंक को लेकर एक पॉजटिव खबर दी है। इस खबर का असर सोमवार को बाजार खुलते ही बैंक के शेयरों पर पड़ सकता है। शेयरों में एक्शन दिख सकता है। हालांकि इस समय इजरायल-ईरान युद्ध को लेकर बाजार मंदी की आशंकाओं के बीच ट्रेड कर रहा है।

नई दिल्ली। इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 573 अंक तो निफ्टी फिफ्टी 169 अंक गिरकर बंद हुई। कई कंपनियों के शेयर मुंह के बल गिरे। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भी गिरावट देखी गई। कई प्रमुख बैंकों जैसे पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक के शेयरों में मंदी दिखी। यस बैंक के शेयर भी गुरुवार को 0.88% गिरकर 20.24 रुपये के स्तर पर बंद हुए। लेकिन बैंक को लेकर एक अच्छी खबर आई है, जिसका असर सोमवार को बाजार खुलते ही पड़ेगा। निवेशक इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकते हैं।
दरअसल, मूडीज ने यस बैंक के लॉन्ग टर्म विदेशी मुद्रा और स्थानीय मुद्रा बैंक जमा रेटिंग को Ba3 से बढ़ाकर Ba2 कर दिया है। बैंक के आउटलुक को पॉजिटिव से बदलकर स्टेबल कर दिया है।
यस बैंक को लेकर मूडीज ने क्या कहा
एजेंसी ने बताया कि यस बैंक के रेटिंग में यह सुधार क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार, कैपिटल और लोन लॉस रिजर्व के कारण किया गया है। यह बैंक के अप्रत्याशित परिसंपत्ति जोखिमों के खिलाफ पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करेगा और प्रॉफिटेबिलिटी और फंडिंग में सुधार लाएगा। मूडीज ने कहा कि यस बैंक की Ba2 डिपॉजिट रेटिंग इसकी ba3 BCA से एक पायदान ऊपर है।
यह भी पढ़ें- SBI का ग्राहकों को तोहफा, होम लोन कर दिया सस्ता, एक क्लिक में सबकुछ जानें
मूडीज ने कहा कि यस बैंक की प्राथमिकता क्षेत्र को लोन देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों को पूरा करने की क्षमता में सुधार से उसकी प्रॉफिटेबिलिटी को समर्थन मिलेगा। लेकिन यस बैंक की प्रॉफिटेबिलिटी अन्य भारतीय बैंकों की तुलना में कमजोर है, जिन्हें मूडीज रेट करती है। और यह बैंक के लिए प्रमुख चुनौती बनी हुई है। इससे पहले आरबीआई ने यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार के कार्यकाल को 6 महीने का विस्तार देने के लिए मंजूरी दी थी।
कैसे रहा है यस बैंक के शेयरों का हाल
वहीं, बात करें यस बैंक के शेयरों की तो शुक्रवार को इसके शेयर 0.88% की गिरावट के साथ 20.24 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने की बात करें तो यस बैंक के शेयर -3.44% तक गिरे है। 6 महीने के डाटा की बात करें तो यस बैंक के शेयर पिछले 6 महीने में 4.75% तक गिरे हैं।
यह भी पढ़ें- सात साल बाद मुनाफे में लौटी ये एविएशन कंपनी, बाजार खुलते ही शेयरों पर दिखेगा इसका असर
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।