Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mudra Loan Yojana: बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा 20 रुपये तक का लोन, जानिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 01:53 PM (IST)

    Mudra Loan Scheme अगर आप अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या अपने मौजूदा कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं तो मुद्रा लोन योजना आपके लिए काफी शानदार हो सकती है। आपको लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपना Business Plan जरूर बना लेना चाहिए। इससे बैंक या वित्तीय संस्थान को लोन लेने की पात्रता जांचने में आसानी होती है।

    Hero Image
    सरकार ने मुद्रा लोन की तीन कैटेगरी बना रखी है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कई लोग अपना खुद का काम शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उनके सामने पैसों की दिक्कत आती है। ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) काफी मददगार साबित हो सकती है। इसे छोटे कारोबारियों, दुकानदारों और नए उद्यमियों को आर्थिक मदद देने के लिए शुरू किया गया है। इसमें बिना किसी गारंटी के 20 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। इसे आप 5 साल तक की अवधि में चुका सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन ले सकता है मुद्रा लोन?

    अगर आप अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या अपने मौजूदा कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं, तो मुद्रा लोन योजना आपके लिए काफी शानदार हो सकती है। आपको लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपना Business Plan जरूर बना लेना चाहिए। इससे बैंक या वित्तीय संस्थान को लोन लेने की पात्रता जांचने में आसानी होती है।

    मुद्रा लोन कितनी तरह का होता है?

    सरकार ने मुद्रा लोन की तीन कैटेगरी बना रखी है। इसमें जरूरत के हिसाब से कर्ज लेने के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

    शिशु लोन (Shishu Loan)

    • लोन राशि: अधिकतम ₹50,000
    • किनके लिए: यह उन लोगों के लिए है, जो छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।
    • उदाहरण: बुटीक, किराना दुकान, सर्विस सेंटर, ऑनलाइन स्टार्टअप आदि।

    किशोर लोन (Kishore Loan)

    • लोन राशि: ₹50,000 से ₹5 लाख तक
    • किनके लिए: उन लोगों के लिए, जो पहले से बिजनेस चला रहे हैं और उसे बढ़ाने के लिए पूंजी की जरूरत है।
    • उदाहरण: मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, सर्विस सेक्टर, ट्रेडिंग बिजनेस आदि।

    तरुण और तरुण+ लोन (Tarun and Tarun+ Loan)

    • लोन राशि: ₹5 लाख से ₹20 लाख तक
    • किनके लिए: तरुण और तरुण+ लोन बड़े स्तर पर व्यापार विस्तार के लिए दिया जाता है। तरुण लोन में 5 से 10 लाख रुपये तक लोन मिलता है। इसे चुकाने वाले तरुण+ लोन के पात्र हो जाते हैं। इसमें 10 से 20 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।
    • उदाहरण: मीडियम लेवल इंडस्ट्री, फ्रेंचाइज बिजनेस, होटल और रेस्टोरेंट सेक्टर आदि।

    मुद्रा लोन की ब्याज दर

    आपको किस ब्याज दर पर मुद्रा लोन मिलेगा, यह काफी हद आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) और बैंक की नीतियों पर निर्भर करता है। अगर आपका कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है, तो बैंक अपने हिसाब से जोखिम आकलन करके ब्याज दर तय करते हैं।

    मुद्रा लोन की पात्रता

    • आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट अनिवार्य।
    • लोन लेने के लिए किसी प्रकार की गारंटी देने की जरूरत नहीं।
    • सरकारी और निजी बैंकों, NBFC और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से संपर्क किया जा सकता है।

    मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने प्रोसेस

    • मुद्रा लोन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mudra.org.in/ पर जाएं।
    • अपनी जरूरत के अनुसार लोन कैटेगरी (शिशु, किशोर, तरुण) का चयन करें।
    • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें, उसे सही तरीके से भरें और सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करें।
    • इसे नजदीकी बैंक या माइक्रोफाइनेंस ब्रांच में जमा करें।
    • लोन स्वीकृति प्रक्रिया 15 दिनों के भीतर पूरी हो सकती है।

    किन क्षेत्रों में मिल सकता है मुद्रा लोन?

    • व्यवसायी (Entrepreneurs)
    • किराना और खुदरा दुकानदार (Retail Businesses)
    • टेक्नोलॉजी स्टार्टअप (Tech Startups)
    • मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर (Manufacturing & Service Sector)
    • ट्रांसपोर्ट बिजनेस (Transport Business - ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा)
    • शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं (Education & Healthcare Services)

    यह भी पढ़ें: Joint Home Loan Benefits: पत्नी के साथ लीजिए होम लोन, कई मुश्किलों से मिल जाएगा छुटकारा