Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muharram Holiday : 6 या 7 जुलाई किस दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, मुहर्रम को लेकर दूर कर लें दुविधा

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 02:45 PM (IST)

    Muharram holiday Stock Market Closed मुहर्रम के 10वें दिन आशूरा को शिया मुसलमान शोक दिवस के रूप में मनाते हैं। इस साल मुहर्रम की 10वीं तारीख आशूरा 6 जुलाई को मनाई जाएगी। चूंकि यह रविवार को है इसलिए कोई अलग से सार्वजनिक अवकाश नहीं होगा। इसलिए 7 जुलाई को बैंक सरकारी कार्यालय डाकघर स्कूल और अन्य सार्वजनिक संस्थान खुले रहेंगे। यहां देख पूरी जानकारी

    Hero Image
    क्या 7 जुलाई को शेयर बाजार खुले रहेंगे।

     मुहर्रम को इस्लामी परंपराओं में रमजान के बाद दूसरा सबसे पवित्र महीना माना जाता है। मुहर्रम, जो इस्लामी हिजरी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत का प्रतीक है। यह 27 जून को शुरू हुआ है।

    यह पवित्र महीना त्याग, एकता, शांति और सद्भाव का प्रतीक है। यह पैगंबर मुहम्मद के पोते हज़रत इमाम हुसैन के गुणों का पालन करने का समय है।

    मुहर्रम के 10वें दिन, आशूरा को शिया मुसलमान शोक दिवस के रूप में मनाते हैं। वे जुलूस निकालते हैं और हजरत इमाम हुसैन द्वारा किए गए बलिदानों को याद करते हुए आत्म-ध्वजा चढ़ाते हैं। दूसरी ओर, सुन्नी मुसलमान इस दिन उपवास रखते हैं और नमाज पढ़ते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब है मुहर्रम

    इस साल मुहर्रम की 10वीं तारीख, आशूरा, 6 जुलाई को मनाई जाएगी। चूंकि यह रविवार को है, इसलिए कोई अलग से सार्वजनिक अवकाश नहीं होगा। इसलिए, 7 जुलाई को बैंक, सरकारी ऑफिस, पोस्ट ऑफिस, स्कूल और अन्य सार्वजनिक संस्थान खुले रहेंगे।

    7 जुलाई को शेयर बाजार खुले रहेंगे (Muharram stock market closure)

    चूंकि 7 जुलाई को कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं है, इसलिए मुहर्रम के दिन शेयर बाजार भी खुले रहेंगे और सामान्य रूप से कारोबार करेंगे। 

    इस साल शेयर बाजार (Muharram 2025 India holiday) में कुल 14 छुट्टियां तय की गई हैं। पिछली बार 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार में छुट्टी थी। अगली बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार में छुट्टी होगी।

    सार्वजनिक अवकाशों के अलावा शेयर बाजार सभी शनिवार और रविवार को भी बंद रहते हैं।