अरबपति खानदान में हुआ है Mukesh Ambani के तीनों बच्चों का रिश्ता, हर समधी के पास अकूत संपत्ति
Mukesh Ambani के छोटे बेटे अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट के साथ सगाई हुई है। राधिका वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं जो कि एक बड़े हेल्थकेयर कंपनी Encore के C ...और पढ़ें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एशिया के दूसरे सबसे आमिर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) के चेयरमैन Mukesh Ambani के छोटे बेटे अनंत अंबानी की जल्द शादी होने वाली है। गुरुवार को अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट के साथ रोका हुआ। राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं और करोड़ों संपत्ति की मालकिन हैं। वहीं, आकाश और ईशा की शादियां भी अरबपति घरों में हुई हैं।
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के तीनों समधियों के पास बेशुमार संपत्ति हैं और तीनों ही अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं। तो चलिये जानते हैं कि मुकेश अंबानी के तीनों समधी कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

रसेल मेहता
मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे आकाश की शादी हीरा कारोबारी अरुण रसेल मेहता ( Arun Russell Mehta) की बेटी श्लोका मेहता से हुई है। मुकेश अंबानी के समधी रसेल मेहता देश के जाने-माने हीरा व्यापारियों में से एक हैं और Rosy Blue कंपनी के MD हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रसेल मेहता की अनुमानित नेटवर्थ करीब 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और यह कंपनी दुनिया के 12 देशों में हीरे का कारोबार करती है।

अजय पिरामल
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी पिरामल चेयरमैन अजय पिरामल के बेटे आनंद पिरामल के साथ हुई है। पिरामल एंटरप्राइजेज फार्मा, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी कंपनी है। Forbes के मुताबिक Ajay Piramal की नेटवर्थ 3 अरब डॉलर (करीब 24,825 करोड़ रुपये) है। अजय पिरामल भारत के 62वें सबसे आमिर व्यक्ति भी हैं।
वीरेन मर्चेंट
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी राधिका मर्चेंट से होने जा रही है, जिसके पिता वीरेन मर्चेंट हैं। मुकेश अंबानी के तीसरे समधी वीरेन मर्चेंट हेल्थकेयर कंपनी Encore के CEO हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है।
दूसरी तरफ, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ करीब 90.1 अरब डॉलर है और वे दुनिया के आठवें और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं। वर्तमान समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।