Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी का नया दांव, JIO और Allianz का ज्वाइंट वेंचर रीइंश्योरेंस सेक्टर में मचाएगा तहलका

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 01:08 PM (IST)

    मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसके बोर्ड ने भारतीय बाजार में सेवा देने के लिए रीइंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर के लिए जर्मनी के एलियांज ग्रुप के साथ 5050 संयुक्त बिजनेस शुरू करने की मंजूरी दी। अब जियो का यह नया ज्वाइंट वेंचर भारतीय बाजार में रीइंश्योरेंस में तहलका मचाने के लिए तैयार है।

    Hero Image
    मुकेश अंबानी का नया दांव, JIO और Allianz का ज्वाइंट वेंचर रीइंश्योरेंस सेक्टर में मचाएगा तहलका

    नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एलियांज ग्रुप ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलियांज यूरोप बीवी के माध्यम से भारत में रीइंश्योरेंस सेक्टर में 50:50 के ज्वाइंट वेंचर के साथ कदम रख दिया है। JFSL ने एक्सचेंज फाइलिंग को दी जानकारी में बताया कि Reinsurance साझेदारी जेएफएसएल की गहन स्थानीय विशेषज्ञता और मजबूत डिजिटल उपस्थिति को एलियांज की मजबूत अंडरराइटिंग और वैश्विक रीइंश्योरेंस क्षमताओं के साथ लाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रीइंश्योरेंस बिजनसे में तहलका मचाएंगे अंबानी

    18 जुलाई को कंपनी ने जानकारी दी कि निदेशक मंडल ने बैठक में भारत में रीइंश्योरेंस व्यवसाय के लिए एलियांज यूरोप बी.वी. (एलियांज) के साथ 50:50 के अनुपात में एक ज्वाइंट वेंचर बनाने को मंजूरी दी है। इसके लिए रात 11:15 बजे (IST) एक संयुक्त उद्यम समझौता भी साइन किया गया। यह नई कंपनी नियामक और वैधानिक मंजूरी मिलने के बाद अपना काम शुरू करेगी।

    इंश्योरेंस बिजनेस में भी दोनों कंपनियां साझेदार

    Jio Financial Services ने आगे कहा कि  यह लेनदेन किसी संबंधित पक्ष से जुड़ा नहीं है। कंपनी के प्रमोटर, प्रमोटर समूह या समूह कंपनियों का इसमें कोई हित नहीं है। इसके अलावा, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एलियांज ने भारत में जनरल इंश्योरेंस और जीवन बीमा व्यवसाय के लिए भी 50:50 के अनुपात में संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए एक गैर-बाध्यकारी टर्म-शीट पर हस्ताक्षर किए हैं। इस संबंध में कंपनी और एलियांज की ओर से एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है।  

    JFSL और एलियांज के बीच रीइंश्योरेंस ज्वाइंट बिजनेस बीमा कंपनियों को मजबूत अंडरराइटिंग क्षमताओं और प्रतिस्पर्धी क्षमता तक पहुंच प्रदान करके जोखिमों को अधिक प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद करेगा।

    Jio Financial Services ने कहा कि इस ज्वाइंट वेंचर का उद्देश्य भारतीयों को डिजिटल रूप से “सरल, सुरक्षित, आसान और स्मार्ट वित्तीय समाधान” प्रदान करना है जो चार मुख्य जरूरतों को पूरा करता है, जिनमें उधार लेना, निवेश करना, लेनदेन करना और सुरक्षा करना शामिल है।

    इंश्योरेंस से जुड़े सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"