SIP vs Lumpsum: 50 हजार रुपये के निवेश पर एसआईपी या लमसम कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न? देखें कैलकुलेशन
म्यूचुअल फंड आज निवेश का लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। म्यूचुअल फंड में आप अलग-अलग तरह से निवेश कर सकते हैं। हालांकि इसमें मुख्यतौर पर एसआईपी और लमसम दो तरह से निवेश किया जाता है। आज हम जानेंगे कि अगर कोई म्यूचुअल फंड में एसआईपी और लमसम तरीके से 50 हजार रुपये निवेश करता है तो उसे ज्यादा रिटर्न कहां से मिलेगा?

नई दिल्ली। म्यूचुअल आज अपने आकर्षक रिटर्न के चलते निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। इसमें न्यूनतम अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी मिल जाता है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है।
म्यूचुअल फंड इसलिए भी निवेशकों के लिए आकर्षक है, क्योंकि इसके तहत आप अलग-अलग फंड में निवेश कर सकते हैं। आज हम जानेंगे कि अगर कोई निवेशक म्यूचुअल फंड में लमसम और एसआईपी के जरिए 50 हजार रुपये निवेश करता है, तो उसे ज्यादा रिटर्न कहां से मिलेगा?
SIP vs Lumpsum: 6 लाख रुपये, कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?
हमने निवेश रकम 50 हजार रुपये को एसआईपी और लमसम में बराबर रखने के लिए इसे 12 से भाग किया है।
निवेश रकम कुछ इस तरह से है-
- SIP- 4166 रुपये (50,000/12)
- लमसम- 50,000 रुपये एकमुश्त
- निवेश अवधि- 1 साल
SIP में कितना रिटर्न?
अगर कोई निवेशक किसी फंड में एसआईपी के माध्यम से 4166 रुपये प्रति माह निवेश करता है, तो उसे 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से एक साल में 53,363 रुपये मिलेंगे।
Lumpsum में कितना रिटर्न?
ऐसी ही अगर कोई निवेशक म्यूचुअल फंड में लमसम के जरिए 50 हजार रुपये निवेश करता है, तो उसे 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से एक साल में 52,830.19 रुपये मिलेंगे। इसमें 6 फीसदी सालाना महंगाई दर भी लगाया गया है।
देखा जाए तो लमसम और एसआईपी में लगभग बराबर ही रिटर्न मिलता है।
आइए अब ऐसे फंड की बात करते हैं, जो देश का सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला फंड बन गया है।
इस फंड ने तीन साल में दिया 3 गुना रिटर्न
Mirae Asset NYSE Fang+ETF फंड का बीते तीन सालों में CAGR 54.14 फीसदी रहा है। तीन सालों में इसका हाईएस्ट रिटर्न 34.04 फीसदी है, वहीं लोएस्ट रिटर्न 7.29 फीसदी है।
इस फंड में सबसे आकर्षक करने वाली बात ये है कि इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.06 फीसदी है। इसका शार्प रेश्यो 1.79 फीसदी है। वहीं इसका Exit load 0.50 फीसदी है। इसकी होल्डिंग कुछ इस प्रकार है-
- Mirae Asset NYSE Fang+ETF (99 फीसदी)
- TREPS (0.12%)
- Not Receivable (-0.12)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।