अगली तिमाही के लिए PPF, SSY समेत सभी स्मॉल सेविंग स्कीम की दरों का ऐलान, जानिए किस योजना पर कितना मिलेगा ब्याज
Small Savings Scheme Interest Rates वित्त मंत्रालय ने अगली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। उम्मीद के विपरीत ब्याज दरों में कोई कमी नहीं की गई है। जबकि माना जा रहा था कि स्मॉल सेविंग स्कीम में सरकार ब्याज दरों में कमी कर सकती है और ब्याज दरें 50 साल के न्यूनतम स्तर पर जा सकती हैं।

नई दिल्ली| वित्त मंत्रालय ने 1 जुलाई से शुरू हो रही अगली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम (Small saving scheme) की ब्याज दरों (interest rates) का ऐलान कर दिया है। उम्मीद के विपरीत ब्याज दरों में कोई कमी नहीं की गई है। जबकि माना जा रहा था कि स्मॉल सेविंग स्कीम में सरकार ब्याज दरों में कमी कर सकती है और ब्याज दरें 50 साल के न्यूनतम स्तर पर जा सकती हैं।
किन योजनाओं पर कितना ब्याज?
यह लगातार पांचवीं तिमाही है, जब छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों (interest rates) में बदलाव नहीं किया गया। पिछला बदलाव वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में हुआ था। वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, मंत्रालय ने सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2% ब्याज दर, 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.1%, पीपीएफ पर 7.1%, और डाकघर बचत जमा पर 4% ब्याज दर जारी रहेगी।
किसान विकास पत्र पर 7.5% ब्याज दर के साथ 115 महीनों में मेच्योरिटी होगी। इसके अलावा NSC पर 7.7% और मंथली इनकम प्लान पर 7.4% ब्याज दर अपरिवर्तित रहेगी।
हाउसहोल्ड सेविंग का बड़ा सोर्स हैं ये स्कीम्स
स्मॉल सेविंग स्कीम में कुल 12 इंस्ट्रूमेंट्स हैं और यह देश में हाउसहोल्ड सेविंग का बड़ा सोर्स मानी जाती है। रिपोर्ट्स की मानें तो सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स से जो कलेक्शन होता है, उसे NSSF यानी नेशनल स्मॉल सेविंग फंड में जमा किया जाता है। इसके तहत स्कीम में उपभोक्ताओं को उनकी जमा रकम के आधार पर ब्याज मिलता है।
हर तिमाही होता है ब्याज दरों का रिव्यू
स्मॉल सेविंग स्कीम के इंट्रेस्ट रेट का हर तिमाही में रिव्यू किया जाता है। श्यामला गोपीनाथ कमेटी ने इन स्कीम्स के इंट्रेस्ट तय करने का फॉर्मूला दिया था। कमेटी ने एक बड़ा सुझाव भी दिया था। सुझाव के मुताबिक, इन स्कीम्स का इंट्रेस्ट रेट समान मैच्योरिटी वाले सरकारी बॉन्ड के यील्ड से 0.25-1.00% ज्यादा होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।