Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    November CPI data: जनता को बड़ी राहत; सब्जी, फल और दूध के घटे दाम; 5.48 फीसदी रही खुदरा महंगाई

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 04:44 PM (IST)

    राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के डेटा के अनुसार नवंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 9.04 प्रतिशत रह गई। अक्टूबर में यह 10.87 प्रतिशत और नवंबर 2023 में 8.70 प्रतिशत थी। एनएसओ ने कहा कि नवंबर 2024 के दौरान सब्जी दाल चीनी फल अंडा दूध मसाले परिवहन और संचार की मुद्रास्फीति में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है।

    Hero Image
    सब्जी, दाल, चीनी, फल, अंडा, दूध, मसाले, परिवहन और संचार की मुद्रास्फीति में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आम जनता को नवंबर में महंगाई से बड़ी राहत मिली है। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 5.48 प्रतिशत पर आ गई। यह अक्टूबर में 6.21 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई थी। ऐसा मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों, खासकर सब्जियों के भाव में नरमी के कारण हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के डेटा के अनुसार, नवंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 9.04 प्रतिशत रह गई। अक्टूबर में यह 10.87 प्रतिशत और नवंबर 2023 में 8.70 प्रतिशत थी। एनएसओ ने कहा, "नवंबर 2024 के दौरान सब्जी, दाल, चीनी, फल, अंडा, दूध, मसाले, परिवहन और संचार की मुद्रास्फीति में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है।"

    पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति अनुमान को 4.5 फीसदी से बढ़ाकर 4.8 फीसदी कर दिया। इसने यह भी कहा था कि खाद्य कीमतों के दबाव के कारण दिसंबर तिमाही में हेडलाइन इन्फ्लेशन के ऊंचे रहने की संभावना है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित हेडलाइन इन्फ्लेशन जुलाई-अगस्त के दौरान औसतन 3.6 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर में 5.5 प्रतिशत और अक्टूबर 2024 में 6.2 प्रतिशत हो गई।