Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलन मस्क नहीं, ये हैं दुनिया के सबसे ताकतवर अरबपति कारोबारी; बेचते हैं Semiconductor Chip, रिलायंस-TCS-इंफोसिस भी मुरीद !

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 02:04 PM (IST)

    फॉर्च्यून की ताज़ा लिस्ट के अनुसार एनवीडिया (Nvidia) के को-फाउंडर जेन्सेन हुआंग (Jensen Huang) दुनिया के सबसे शक्तिशाली कारोबारी (Fortune 100 Most Powerful People in Business) हैं। एनवीडिया के चिप्स की मांग बहुत ज़्यादा है क्योंकि बड़ी टेक कंपनियाँ डेटा सेंटर्स बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कम्युनिकेशंस जैसी भारतीय कंपनियों के साथ भी एनवीडिया ने साझेदारी की है।

    Hero Image
    इन्हें माना गया दुनिया का सबसे ताकतवर कारोबारी

    नई दिल्ली। दुनिया में कई अरबपति हैं। इनमें सबसे अमीर एलन मस्क हैं, जिनकी नेटवर्थ करीब 38.6 लाख करोड़ रु है। मगर दुनिया का सबसे ताकतवर अरबपति कारोबारी कोई और है। हाल ही में फॉर्च्यून ने सबसे ताकतवर कारोबारियों की लिस्ट (Fortune 100 Most Powerful People in Business) जारी की। इस लिस्ट में पहले नंबर पर रहे सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia के को-फाउंडर और सीईओ जेन्सेन हुआंग (Jensen Huang)। क्यों हुआंग को पहले नंबर पर रखा गया, आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - ₹12.75 लाख तक कमाई टैक्स फ्री, पर शेयर-Gold से हुई इस इनकम पर कोई राहत नहीं, जान लीजिए हिसाब-किताब

    एवीडिया के चिप्स की मांग बहुत अधिक

    जेन्सेन हुआंग ने चार दशकों में एनवीडिया को गेमर्स के लिए ग्राफिक्स चिप्स बनाने वाली कंपनी से AI बूम में काफी अहम खिलाड़ी बना दिया है। एनवीडिया के चिप्स की मांग लगातार बढ़ी है। बड़ी टेक कंपनियाँ विशाल डेटा सेंटर्स का पोर्टफोलियो बनाने के लिए एक-दूसरे से होड़ लगा रही हैं, जिनमें से प्रत्येक में 1,00,000 या उससे ज़्यादा एनवीडिया के जीपीयू लगे हैं।

    मुकेश अंबानी भी कर चुके डील

    एनवीडिया भारत के तेजी से बढ़ते एआई बाजार में अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रही है और पिछले साल इसने रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कम्युनिकेशन सर्विसेज (टीसीएस) व इंफोसिस जैसी प्रमुख आईटी सेवा कंपनियों के साथ बड़ी साझेदारियों की घोषणा की थी।

    कंपनी ने कहा था कि ये रिलायंस के नए डेटा सेंटर को एआई प्रोसेसर की सप्लाई करेगी और देश भर में एआई को अपनाने में तेजी लाने के लिए इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो और ओला के साथ सहयोग करेगी।

    क्या है फॉर्च्यून की ये लिस्ट

    फॉर्च्यून की ये लिस्ट पावर और प्रभाव को मापती है और इसमें नेटवर्थ भी एक फैक्टर है। इस लिस्ट में ऐसे बिजनेस लीडर्स पर फोकस किया गया है, जो अपने आस-पास के लोगों के आइडिया और एक्शंस को दिशा देने की क्षमता रखता है।

    क्या है सबसे शक्तिशाली अमीरों को चुनने का क्राइटेरिया

    • कारोबारियों द्वारा चलाए जाने वाले बिजनेस का साइज: मिडटर्म (तीन-वर्षीय) और शॉर्ट टर्म (पिछले 12 महीने) रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ, प्रॉफिटेबिलिटी और मार्केट कैपिटल पर आधारित
    • बिजनेस की हेल्थ: लिक्विडिटी, ऑपरेटिंग एफिशिएंसी और सॉल्वेंसी के पिछले 12-माह के परफॉर्मेंस पर आधारित
    • इनोवेशन: क्या बिजनेसमैन ने कुछ ऐसा हासिल किया है जो किसी और ने नहीं किया है और जिसे उसके कॉम्पिटिटर भी फॉलो कर रहे हैं
    • प्रभाव: उनके शब्द और काम दूसरों के व्यवहार को कितनी गहराई से प्रभावित करते हैं?
    • ट्रेजेक्टरी: वह व्यक्ति अपने करियर के किस पड़ाव पर है?
    • दुनिया पर इम्पैक्ट: क्या यह व्यक्ति अपनी शक्ति का उपयोग दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए कर रहा है?