Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाविश अग्रवाल क्यों गिरवी रख रहे Ola Electric के शेयर, ऐसी क्या मजबूरी, 50 रुपये से नीचे फिसला स्टॉक

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 04:10 PM (IST)

    OLA Electric Shares Price ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पिछले साल अगस्त में 76 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे और कुछ ही दिनों में स्टॉक ने 157 रुपये का हाई लगाया था। हालांकि अब ओला इलेक्ट्रिक के शेयर टूटकर 48.67 रुपये पर आ गए हैं। ऐसे में लिस्ट होने के बाद से शेयरों में लगभग 35% गई है।

    Hero Image
    ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में यह कमजोरी पिछले 4 ट्रेडिंग सेशन से देखने को मिल रही है।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए। बैंक, ऑटो और रियलटी शेयरों के साथ-साथ कई स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। लेकिन, इस तेजी में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर नहीं चढ़े बल्कि गिरावट के साथ बंद हुए। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में यह कमजोरी पिछले 4 ट्रेडिंग सेशन से देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 जून को ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर 2 फीसदी तक टूट गए थे। दरअसल, खबर है कि कंपनी के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने शेयर की कीमत में लगातार गिरावट के कारण शेयरों के बदले उधार लेने के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये (2.3 मिलियन डॉलर) नकद भुगतान किया है। इन खबरों के चलते ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है।

    क्यों गिरवी रखे शेयर?

    दरअसल, भाविश अग्रवाल ने दिसंबर में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर गिरवी रखकर अपने तीसरे यूनिकॉर्न और एआई प्लेटफॉर्म क्रुट्रिम के लिए 250 करोड़ रुपये जुटाए थे। कुछ महीने बाद, उन्होंने क्रुट्रिम के लिए और अधिक कर्ज जुटाने के लिए ईवी प्रमुख के अतिरिक्त 5.88 करोड़ शेयर गिरवी रखे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, भाविश अग्रवाल मार्च से ही अतिरिक्त पैसे लगा रहे हैं।

    ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पिछले साल अगस्त में 76 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे और कुछ ही दिनों में स्टॉक ने 157 रुपये का हाई लगाया था। हालांकि, अब ओला इलेक्ट्रिक के शेयर टूटकर 48.67 रुपये पर आ गए हैं।

    बड़े निवेशकों ने घटाई हिस्सेदारी

    ओला इलेक्ट्रिक के बड़े निवेशकों में से एक सॉफ्टबैंक ग्रुप, कंपनी के शेयरों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की कीमत अगस्त में 76 रुपये पर लिस्ट होने के बाद से लगभग 35% गई है।

    वहीं, हुंडई मोटर कंपनी और किआ कॉर्प ने हाल के दिनों में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है, जब ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि रेगुलेटरी और गवर्नेंस संबंधी चिंताओं के कारण कंपनी का घाटा इस तिमाही में 3 गुना से अधिक हो गया है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजर जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)