PM Fasal Bima Yojana का पैसा मिला या नहीं, कैसे करें चेक; ये है तरीका
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देश के 30 लाख किसानों को लाभ मिलने जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत लगभग 3200 करोड़ रुपये मुहैया कराए जाएंगे। इस बारे में खुद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट साझा की थी। अगर आप इस योजना के लाभार्थी है तो चलिए जानते हैं कि कैसे पता लगाए (PM Fasal Bima Yojana Claim Status Check) कि आपको पैसे मिले या नहीं?

नई दिल्ली। आज देश के लाखों किसानों को खुशखबरी मिलने वाली है। पीएम फसल बीमा योजना के तहत सरकार 3200 करोड़ मुहैया करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो किसानों के खाते में आज पैसे भेज दिए जाएंगे। ये एक तरह की बीमा योजना है। इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा या कीटों से होने वाले नुकसान का सामना करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
इसी योजना के तहत क्लेम (PM Fasal Bima Yojana Claim Status Check) किया गया पैसा किसानों के खाते में आज दिया जाएगा। अगर आप इस योजना के लाभार्थी है और पता लगाना चाहते हैं कि पैसे मिले या नहीं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
PMFBY Status Check: कैसे करें चेक?
नीचे दिए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम बीमा किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- वेबसाइट में आपको इसके होम पेज पर जाना होगा। यहां आप दिए गए फार्मर कॉर्नर ऑप्शन पर जाए।
स्टेप 3- अब आपको यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर, लॉगिन करना होगा। फिर आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें।
स्टेप 4- अब यहां दिए गए किसान क्लेम स्टेटस (Kisan Clam Status) या एप्लीकेशन स्टेटस (Application Status) पर क्लिक करें।
स्टेप 5- फिर यहां मांगी गई डिटेल्स जैसे पॉलिसी नंबर, आधार नंबर इत्यादि ध्यानपूर्वक भरें।
स्टेप 6- अंत में आपके सामने स्टेटस शो हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।