Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Fasal Bima Yojana के नहीं मिले पैसे? घबराएं नहीं आपके लिए कृषि मंत्री ने सुनाई खुशखबरी; देखें डिटेल्स

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 01:12 PM (IST)

    PM Fasal Bima Yojana खास तौर पर किसानों के लिए डिजाइन की गई है। प्राकृतिक आपदा कीटों से होने वाले नुकसान इत्यादि का आर्थिक सामना करने के लिए योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। अगर आपको क्लेम करने के बावजूद पैसा नहीं मिला है तो आपके लिए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपडेट जारी किया है।

    Hero Image
    पीएम फसल बीमा योजना क्लेम का इंतजार होगा खत्म

     नई दिल्ली। पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत मिलने वाले क्लेम का किसान लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस योजना के तहत पहली किस्त जारी होने जा रही है। लेकिन अगर आप लाभार्थी है और योजना के तहत क्लेम किए गए पैसे अब तक नहीं मिले हैं। तो आपके लिए ये खबर काम की होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन्हें योजना के तहत आज पैसे नहीं मिलेंगे, उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे लेकर अपडेट जारी किया है।

    कृषि मंत्री ने क्या कहा?

    सोशल मीडिया पोस्ट पर कृषि मंत्री ने कहा जिन किसानों को पैसे नहीं मिले हैं, उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लगभग 8 करोड़ किसानों को राशि बाद में दी जाएगी। ये योजना आपदा पड़ने पर किसानों के लिए वरदान है।

    वहीं उन्होंने बताया कि अगर बीमा कंपनी पैसे जमा करने पर किसी भी तरह की डील करती है, तो उसे 12 फीसदी ब्याज चुकाना पड़ेगा। ये पैसा किसानों के खाते में आएगा। सरकार ने अपनी ओर से सख्त नियम बनाए है, ताकि किसानों को क्लेम मनी समय पर मिल पाए।

    नीचे दिए गए स्टेप्स से भी आप पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए है या नहीं।

    स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम बीमा किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद आपको इसके होम पेज पर जाना होगा।

    यहां आप दिए गए फार्मर कॉर्नर ऑप्शन पर जाए।

    स्टेप 3- अब आपको यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर, ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करें।

    स्टेप 4- अब यहां आप किसान क्लेम स्टेटस या एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करें।

    स्टेप 5- फिर यहां मांगी गई डिटेल्स जैसे पॉलिसी नंबर, आधार नंबर इत्यादि ध्यानपूर्वक भरें।

    स्टेप 6- अंत में आपके सामने स्टेटस शो हो जाएगा।