'किसानों के नुकसान की एक-एक पाई की भरपाई...', PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त से पहले कृषि मंत्री का बड़ा बयान
देशभर के किसान पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त ((pm kisan yojana 21st installment) का इंतजार कर रहे हैं। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में कहा कि फसल बीमा योजना के तहत नुकसान की पूरी भरपाई होगी, कोई कटौती नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानों की सहायता में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अगली किस्त बिहार चुनाव 2025 के बाद आने की संभावना है।
-1762567433835.webp)
'किसानों के नुकसान की एक-एक पाई की भरपाई...', PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त से पहले कृषि मंत्री का बड़ा बयान
नई दिल्ली।PM Kisan Yojana: देशभर के किसान इस समय पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। किसानों के खाते में अब तक 2-2 हजार रुपये क्रेडिट नहीं हुए है। लेकिन योजना की 21वीं किस्त (pm kisan yojana 21st installment) से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में बड़ी बात कही है। उन्हें वंदे वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर किसानों को लेकर बड़ी बात कही।
केंद्र सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई PM किसान योजना की 21वीं किस्त की तारीख जारी कर दी गई है। PM-KISAN योजना की पिछली 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी की गई थी, जिसमें कुल ₹20,500 करोड़ बांटे गए थे। इससे देश भर के 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ था।
नुकसान की एक-एक पाई की भरपाई होगी- शिवराज सिंह चौहान
इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने पीएम फसल बीमा योजना को लेकर भी बात कही। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के नुकसान की एक-एक पाई की भरपाई होगी। कोई कटौती नहीं की जाएगी, हर किसान को पूरा हक मिलेगा।"
“प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के नुकसान की एक-एक पाई की भरपाई होगी। कोई कटौती नहीं की जाएगी, हर किसान को पूरा हक मिलेगा।”
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) November 7, 2025
- श्री @ChouhanShivraj
माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री#AgriGoI#KisanSammelan#PMFBY#FasalBima#Maharashtra @PMOIndia… pic.twitter.com/PjnofR1wPM
"किसानों की सहायता करने में कोई कसर..."
केंद्रीय मंत्री ने अपने एक्स पर लिखा कि महाराष्ट्र के GVT कृषि कुल, जिला बीड़ में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किसान भाई-बहनों के साथ समवेत स्वर में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि केंद्र सरकार किसानों की सहायता करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।"
"मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि केंद्र सरकार किसानों की सहायता करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।"
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) November 7, 2025
- श्री @ChouhanShivraj
माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री#AgriGoI#KisanSammelan#CommittedToFarmers#Maharashtra @PMOIndia @narendramodi @RNK_Thakur @mpbhagirathbjp… pic.twitter.com/sZCzzlnORr
कब आएगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त
जो किसान 20वीं किस्त से ऑफिशियल पोर्टल पर अपना ई-केवाईसी और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर चुके हैं, उन्हें केंद्र सरकार की वेलफेयर स्कीम से पैसे मिलने वाले हैं। पिछले ट्रेंड्स के हिसाब से, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त नवंबर के पहले हफ्ते में जारी होने की उम्मीद थी। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद ही 21वीं किस्त ((pm kisan yojana 21st installment) आएग। पिछले साल, PM-KISAN स्कीम की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी। हालांकि, अभी तक कोई ऑफिशियल तारीख जारी नहीं की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।