Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Salary: दिन में ₹5533, सप्ताह में ₹38733 और महीने में ₹166000 कमाते हैं पीएम मोदी; देखें सैलरी ब्रेकअप

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:36 AM (IST)

    PM Narendra Modi Salary आज यानी बुधवार 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन (PM Modi 75th Birthday 2025) है। वह 75 साल के हो चुके हैं। पूरे देश में उनके जन्मदिन के अवसर पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर पीएम मोदी की एक दिन एक सप्ताह एक महीना और एक साल की कितनी सैलरी है।

    Hero Image
    PM Modi Salary: दिन में ₹5533, सप्ताह में ₹38307 और महीने में ₹166000 कमाते हैं पीएम मोदी

    नई दिल्ली। PM Narendra Modi Salary: देश के प्रधान सेवक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन (PM Modi 75th Birthday 2025) है। पीएम मोदी आज यानी बुधवार 17 सितंबर को 75 साल के हो गए। वह अपना 75वां जन्म दिवस (Modi 75th birthday) मना रहे हैं। पूरे देश में उनके जन्मदिन को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं। उत्साह और उमंग के बीच पीएम मोदी से जुड़े इतिहास उनकी उपलब्धियों और भारत के विकास में उनके योगदान की चर्चा हो रही है। इन चर्चाओं के बीच उनकी सैलरी को लेकर भी बात हो रही है। आखिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कितनी सैलरी (Narendra Modi salary) मिलती है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज PM Modi के 75th birthday के दिन हम आपको बताएंगे कि आखिर पीएम मोदी की एक दिन, एक सप्ताह, एक महीने और एक साल की कितनी सैलरी है?

    आगे बढ़ें पहले यह जान लेते हैं कि पीएम मोदी का सफर कैसे रहा। उनका जन्म कब और कहां हुआ। नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात  (Narendra Modi 75th Birthday) के मेहसाणा जिले के वडनगर में एक गुजराती परिवार में हुआ था। PM Modi का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है।

    वह  2014 से भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। पीएम मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। वर वाराणसी से सांसद हैं। वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्य हैं। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बाहर सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री हैं।

    PM Narendra Modi Salary: कितनी है पीएम नरेंद्र मोदी की सैलरी?

    पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन (PM Modi 75th Birthday 2025) पर हम आपको उनकी सैलरी के बारे में बताएंगे। बहुत से लोगों को लगता है कि भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी बहुत ज्यादा होती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं।

    आम धारणा के विपरीत, प्रधानमंत्री मोदी का वेतन बहुत ज्यादा नहीं है। यह सरल और पारदर्शी तरीके से निर्धारित है। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की सैलरी (Narendra Modi Salary) इस प्रकार है।

    PM Narendra Modi Salary Structure

    • मूल वेतन: ₹50,000/माह
    • आबकारी भत्ता: ₹3,000/माह
    • दैनिक भत्ता ₹62,000/माह और मासिक निर्वाचन क्षेत्र भत्ता ₹45,000 मिलाकर कुल मासिक वेतन ₹1,66,000 (लगभग) होता है।
    • इसे जोड़ने पर ₹1.6 लाख होता है, जो प्रधानमंत्री का मासिक वेतन ₹19.2 लाख प्रति वर्ष है।

    PM Narendra Modi Salary
    एक दिन की सैलरी ₹5,533.33
    एक सप्ताह की सैलरी ₹38,733.33
    एक महीने की सैलरी ₹1,66,000.00
    एक साल की सैलरी ₹19,92,000.00

    PM Modi Birthday: पीएम मोदी को सैलरी के अलावा और क्या सुविधाएं मिलती हैं?

    प्रधानमंत्री को भले ही मासिक वेतन ज्यादा न मिलता हो, लेकिन उनके भत्ते और सुविधाएं इसकी भरपाई कर देती हैं। उन्हें निम्नलिखित सुविधाएं मिलती हैं:

    • आधिकारिक निवास: 7, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली
    • एसपीजी [विशेष सुरक्षा समूह] द्वारा पूर्णकालिक कर्मचारी और सुरक्षा
    • कार्यस्थल पर जाने के लिए सरकारी एयर इंडिया वन से मुफ्त यात्रा
    • नौकरी के बाद आजीवन पेंशन और चिकित्सा सुविधाएं

    PM Narendra Modi Net Worth: कितनी है पीएम मोदी की नेट वर्थ

    2024 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये  (PM Modi Net Worth) है। 2024 में दिए गए हलफनामे के अनुसार उस समय उनके पास केवल 52920 रुपये का कैश थे।

    भारत में साल दर साल 2010 से 2025 तक कैसी रही है PM की सैलरी?

    आइए देखें कि भारत में प्रधानमंत्री का वेतन कैसे बदला है:

    • 2010: ₹1.35 लाख/माह
    • 2015: ₹1.5 लाख/माह
    • 2020: ₹1.6 लाख/माह (भारत के प्रधानमंत्री का वेतन 2020 प्रति माह)
    • 2023: ₹1.6 लाख पर बना रहेगा (भारत में प्रधानमंत्री का वेतन 2023)
    • 2025: फिर कोई बदलाव नहीं

    2020 से भारत के प्रधानमंत्री का वेतन नहीं बढ़ा है। पिछले 5 साल से PM Modi की सैलरी जस की तस है। उनकी सैलरी में एक भी रुपये का इजाफा नहीं हुआ है।

    ट्रंप ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Trump Modi) को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया।

    ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया: "अभी-अभी अपने मित्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं! वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। नरेंद्र: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद! राष्ट्रपति DJT।"

    प्रधानमंत्री मोदी ने आभार व्यक्त करते हुए लिखा, "मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूँ।"

    यह भी पढ़ें- 13 साल CM और 11 साल PM, फिर भी नरेंद्र मोदी के पास सिर्फ इतनी दौलत, जेब में ₹53 हजार कैश मगर एक भी घर-जमीन नहीं