Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 साल CM और 11 साल PM, फिर भी नरेंद्र मोदी के पास सिर्फ इतनी दौलत, जेब में ₹53 हजार कैश मगर एक भी घर-जमीन नहीं

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 05:23 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो गए हैं। वे पिछले 24 सालों में गुजरात के सीएम और भारत के पीएम हैं। मगर इसके बावजूद उनकी संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये (Narendra Modi Net Worth) है। उनके पास कोई घर जमीन या गाड़ी नहीं है। न ही पीएम मोदी पर कोई कर्ज है। जहां तक कैश की बात है तो उनके पास 52920 रुपये का कैश है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेटवर्थ है 3 करोड़ रुपये

    नई दिल्ली। साल 2024 में नरेंद्री मोदी (PM Modi Birthday) लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने। पहली बार वे 2014 में पीएम बने थे। उससे पहले वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। वे 2001 से 2014 तक करीब 13 साल गुजरात के सीएम रहे और उसके बाद 2014 से अब तक करीब 11 साल से पीएम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 सालों से सीएम-पीएम रहने के बावजूद उनकी निजी संपत्ति (PM Narendra Modi Net Worth) बहुत सीमित है। उनकी नेटवर्थ में बीते 18 सालों में (साल 2007 से) भी कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है।

    3 करोड़ रुपये है संपत्ति

    पिछले साल के लोकसभा चुनावों में दिए गए हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी की संपत्ति (PM Modi Net Worth) 3.02 करोड़ रुपये है, जबकि उन पर कोई देनदारी या लोन बकाया नहीं है। 3 करोड़ रुपये की संपत्ति में उनके पास 52920 रुपये का कैश है। जबकि किसी तरह की जमीन या घर नहीं है।

    किस-किस चीज में है पैसा

    • कैश : 52,920 रुपये
    • एसबीआई में एफडी और ब्याज : 2.85 करोड़ रुपये
    • एसबीआई में डिपॉजिट : 80304 रुपये
    • नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (ब्याज समेत) : 9.12 लाख रुपये
    • ज्वैलरी (Gold Ring) : 2.67 लाख रुपये
    • अन्य संपत्तियाँ, जैसे क्लेम/इंटेरेस्ट्स की वैल्यू : 3.33 लाख रुपये

    पीएम मोदी के पास क्या नहीं है

    • आवासी बिल्डिंग
    • कमर्शियल बिल्डिंग
    • खेती की जमीन
    • बिना खेती वाली जमीन
    • प्लाॉट
    • घर
    • बीमा पॉलिसी
    • कोई भी गाड़ी
    • न कोई कर्ज

    2007 से अब कितनी बढ़ी संपत्ति

    • 2007 - 42,56,426 रुपये
    • 2012 - 1,33,42,842 रुपये
    • 2014 - 1,26,12,288 रुपये
    • 2015 - 1,41,14,893 रुपये
    • 2016 - 1,73,36,996 रुपये
    • 2017 - 2,00,13,403 रुपये
    • 2019 - 2,51,36,119 रुपये
    • 2024 - 3,02,06,889 रुपये

    आईटीआर में बताई गई कुल इनकम

    • 2018 - 2019 : 11,14,230 रुपये
    • 2019 - 2020 :  17,20,760 रुपये
    • 2020 - 2021 : 17,07,930 रुपये
    • 2021 - 2022 : 15,41,870 रुपये
    • 2022 - 2023 : 23,56,080 रुपये

    ये भी पढ़ें - ये है देश की सबसे बड़ी चांदी की उत्पादक, दुनिया में तीसरा नंबर; बिहार का लाल है इसका मालिक