Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housewife बनेगी लखपति,कमेटी नहीं, इस स्कीम में मिलेगा जबरदस्त रिटर्न, देखें पूरी डिटेल

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 05:07 PM (IST)

    पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम महिलाओं के लिए एक बेहतरीन बचत योजना है। इसमें प्रतिदिन 66-67 रुपये बचाकर महीने में 2000 रुपये निवेश करने पर 5 साल में 142732 रुपये मिल सकते हैं। यह स्कीम 6.7% का रिटर्न देती है। यदि आप हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 5 सालों के बाद 356830 रुपये मिलेंगे। यह सुरक्षित निवेश का एक अच्छा विकल्प है।

    Hero Image
    पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम मामूली बचत बना सकती हैं लखपति, जाने कैसे

     नई दिल्ली। घर की महिलाओं से बेहतर कोई भी पैसा नहीं बचा सकता है। अब आप इन्हीं बचत के पैसों से और ज्यादा पैसा बना सकती है। ये पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि ये स्कीम सरकार द्वारा शुरू की गई है। हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट ऑफिस के जरिए वैसे तो निवेश के लिए कई तरह की स्कीम ऑफर की जाती है, लेकिन आज हम खास तौर पर पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं। चलिए जानते हैं कि आप इस स्कीम से लखपति कैसे बन सकती है।

    हाउसवाइफ कैसे बनेगी लखपति?

    आपको बस हर दिन घर के खर्चों से 66 या 67 रुपये बचाने होंगे। इस तरह से आप हर महीने 2000 रुपये की बचत कर सकती है। फिर इन 2000 रुपये को पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश कर दें। अगर आप ऐसे ही 5 सालों में हर साल 2000 रुपये निवेश करती है, तो 6.7 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर 1,42,732 रुपये मिलेंगे। इन 5 सालों में आप 1,20,000 की बचत कर लेगी। वहीं पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम के तहत आपको ब्याज के रूप में 22,732 रुपये दिए जाएंगे।

    इसी तरह अगर आप महीने में 5000 रुपये निवेश करती हैं, तो 6.7 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 5 सालों बाद मैच्योरिटी पर 3,56,830 रुपये मिलेंगे। इन 5 सालों में आप 3 लाख रुपये की बचत कर लेगी। वहीं स्कीम की ओर से आपको 56,830 रुपये ब्याज के रूप में दिए जाएंगे।

    अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इसे जितना चाहें, उतने समय के लिए बढ़ा सकती हैं।

    यह भी पढ़ें:-Business Idea: ये बिजनेस करा देगा आपको मालामाल, बच्चे से लेकर माता-पिता तक सब करते हैं इसकी मांग