PPF Calculation: 3000, 5000 और 10,000 रुपये निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न, देखें कैलकुलेशन
पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) आज निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। इसमें आप लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं। इसका लॉक इन पीरियड 5 साल का होता है हालांकि इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 सालों का है। आज हम जानेंगे अगर आपने पीपीएफ में 15 सालों के हर महीने 3000 5000 और 10000 रुपये निवेश किए हैं तो मैच्योरिटी पर आपको कितने पैसे मिलेंगे?

नई दिल्ली। आज हर कोई सेविंग को अच्छे प्लेटफॉर्म में निवेश करना चाहता है, जिससे उन्हें अच्छा खासा रिटर्न मिल जाए। गारंटी रिटर्न के लिए हमेशा से सुरक्षित निवेश प्लेटफॉर्म ही बेहतर रहा है। अगर आप बच्चे की उच्च शिक्षा, रिटायरमेंट जैसे उद्देश्य के लिए लंबे समय तक पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो पीपीएफ आपके लिए बेहतर विकल्प होगा।
अगर आप अमाउंट को लेकर कंफ्यूज है, तो नीचे दी गई कैलकुलेशन आपकी उलझन को दूर कर सकता है। हमने यहां निवेश की तीन अलग-अलग रकम ली है। इनमें 3000, 5000 और 10,000 रुपये शामिल है। पीपीएफ के तहत हर निवेशक को 7.1 फीसदी रिटर्न मिलता है। ये रिटर्न 15 सालों के लिए है। चलिए अब कैलकुलेशन भी देख लेते हैं।
कैलकुलेशन
3000 रुपये
- निवेश रकम -3000 रुपये
- अवधि- 15 साल
- ब्याज- 7.1%
अगर पीपीएफ में 15 सालों के लिए 3000 रुपये निवेश किए जाते हैं, तो 7.1 फीसदी के हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर 9,76,370 रुपये मिलेंगे। वहीं कुल निवेश रकम 5,40,000 रुपये होने वाली है। इस तरह इन 15 सालों में आपका कुल ब्याज 4,36,370 रुपये बनेगा।
5000 रुपये
- निवेश रकम -5000 रुपये
- अवधि- 15 साल
- ब्याज- 7.1%
इसी तरह निवेश रकम अगर 5000 रुपये होती है, तो 15 सालो बाद 7.1 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 16,27,284 रुपये मिलेंगे। इन 15 सालों में आपने 9,00,000 रुपये लगाए हैं। वही कुल ब्याज आपका 7,27,284 रुपये बनेगा।
10,000 रुपये
निवेश रकम -10,000 रुपये
अवधि- 15 साल
ब्याज- 7.1%
अगर कोई व्यक्ति हर महीने पीपीएफ में 10 हजार रुपये निवेश करता है, तो उसे 7.1 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 15 सालों बाद 32,54,567 रुपये मिलेंगे। इन 15 सालों में व्यक्ति द्वारा 18 लाख रुपये निवेश किए गए हैं। आपका कुल ब्याज 14,54,567 रुपये बनेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।