PPF Vs ELSS क्या है आपके लिए बेहतर, किसमें मिलता है ज्यादा रिटर्न? देखें कैलकुलेशन
पीपीएफ (PPF) और ELSS दोनों ही निवेश के लिए काफी फेमस विकल्प है। इन दोनों ही टैक्स सेविंग स्कीम है। लेकिन इनका फायदा तभी होगा जब आप ओल्ड टैक्स रिजीम का आईटीआर फाइल करते वक्त चुनाव करते हैं। आज हम जानेंगे कि पीपीएफ या ईएलएसएस में से किसमें ज्यादा लाभ मिल सकता है। इस आर्टिकल के तहत पीपीएफ और ईएलएसएस की तुलना देखने को मिलेगी।

नई दिल्ली। पब्लिक प्रोविडेंट फंड के तहत आप लंबे समय के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं। इसके तहत आपका पैसा 5 साल के लॉकइन पीरियड में रहता है। इसका मतलब है कि 5 साल से पहले आप पैसा नहीं निकाल सकते। वही इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 सालों का है। हालांकि ईएलएसएस का लॉकइन पीरियड 3 साल का रखा गया है। चलिए पहले पीपीएफ के बारे में बेसिक जानकारी जानते हैं।
PPF से जुड़ी बेसिक जानकारी
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड सुरक्षित है, इसमें जोखिम होने के कम चांस है।
- इसमें सालाना 7% रिटर्न मिल जाता है। इसमें शेयर बाजार का उतार-चढ़ाव नहीं रहता।
- इसमें न्यूनतम 500 रुपये में निवेश किया जा सकता है। निवेश की अधिकतम लिमिट 1,50,000 रुपये रखी गई है।
- सेक्शन 80 सी के तहत इसमें मिलने वाले लाभ पर 1 लाख 50 रुपये की छूट होती है।
ELSS से जुड़ी बेसिक जानकारी
- ELSS एक इक्विटी म्यूचुअल फंड का ही टाइप है। इसलिए जोखिम होने के चांस ज्यादा है।
- इसमें मिलने वाला न्यूनतम अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी है, जो बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।
- इसे 100 रुपये की एसआईपी (Systematic Investment Plan) के जरिए भी शुरू कर सकते हैं।
- सेक्शन 80सी के तहत 1 लाख 50 हजार रुपये का टैक्स बेनिफिट मिलता है। हालांकि अगर मिलने वाला लाभ 1 लाख से ज्यादा हो, तो LTCG (Long Term Captial Gain) के तहत टैक्स लगता है।
किसमें मिलेगा ज्यादा मुनाफा
हमने नीचे कैलकुलेशन में हर महीने होने वाली निवेश की रकम 5000 रुपये मानी है। इसके साथ ही निवेश अवधि 15 साल मानी गई है।
PPF
- निवेश- 5000 रुपये हर महीने
- रिटर्न- 7.1%
- अवधि- 15 साल
अगर कोई व्यक्ति पीपीएफ में हर महीने 5000 रुपये निवेश करता है, तो उसे 7.1 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 15 सालो में मैच्योरिटी पर 16,27,284 रुपये मिलेंगे। इन 15 सालों में आपको कुल निवेश 9 लाख रुपये का होगा। इसके साथ ही कुल रिटर्न 7,27,284 रुपये का होगा।
ELSS
- निवेश- 5000 रुपये हर महीने
- रिटर्न- अनुमानित 12% से 14%
- अवधि- 15 साल
अगर कोई हर महीने 5000 रुपये निवेश करता है, तो उसे अनुमानित 12 से 14 फीसदी रिटर्न के अनुसार मैच्योरिटी पर 23,79,657 रुपये मिलेंगे। ये पैसा 15 सालों के लिए निवेश किया गया है।
आपके लिए क्या बेहतर है, ये जरूरत और पसंद पर निर्भर करता है। जो जोखिम ना चाहते हो, उसके लिए पीपीएफ सही है। वही ऐसे व्यक्ति जो जोखिम झेलने के लिए तैयार हो। साथ ही बेहतर रिटर्न चाहता है, उसके ELSS बेहतर रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।