Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prostarm Info Systems: डेढ़ दिन में ही इतना गुना सब्सक्राइब हुआ IPO, जानिए कितना है GMP

    Updated: Wed, 28 May 2025 02:31 PM (IST)

    Prostarm Info Systems IPO प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स के आईपीओ का आज दूसरा दिन है। यह आईपीओ अब तक करीब छह गुना सब्सक्राइब हो चुका है। खुदरा निवेशकों में भी इस आईपीओ की अच्छी मांग दिख रही है। इस कैटेगरी में यह आईपीओ अब तक 5 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ है। यह पब्लिक ऑफर कल यानी गुरुवार को बंद होगा।

    Hero Image
    डेढ़ दिन में ही इतना गुना सब्सक्राइब हुआ Prostarm Info का IPO

    नई दिल्ली। प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड (Prostarm Info Systems IPO) के IPO का आज दूसरा दिन है। निवेशकों में इस आईपीओ की जबरदस्त मांग (Prostarm IPO demand) दिख रही है। डेढ़ दिन में ही यह आईपीओ करीब 6 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ

    Prostarm Info Systems का आईपीओ कल यानी 27 मई को खुला था। यह इश्यू 29 मई को बंद होगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार दोपहर 1.46 बजे तक यह इश्यू 5.62 गुना सब्सक्राइब (Prostarm Info Systems IPO subscription) हो चुका था।

    Bid details के अनुसार क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में यह इश्यू 0.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इनके अलावा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स में इसके शेयरों के लिए 11.36 गुना बोली लगाई गई है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए कंपनी ने 56 लाख शेयर रिजर्व रखे हैं, जबकि अभी तक 3.30 करोड़ शेयरों के लिए बोली लग चुकी है। इस तरह रिटेल कैटेगरी में यह 5.91 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

    प्रोस्टार्म GMP है 27 रुपये 

    कंपनी ने आईपीओ में कुल 1.12 करोड़ शेयर बेचने के लिए रखा है, जबकि अब तक 6.29 करोड़ शेयरों के लिए बोली लग चुकी है। इस तरह यह आईपीओ अब तक 5.62 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ (GMP) पर अभी 27 रुपये के आसपास प्रीमियम है।

    प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स के इस आईपीओ में 95 से 105 रुपये का प्राइस बैंड है। लॉज साइज 142 शेयरों का है। अर्थात कम से कम 142 शेयरों के लिए बोली लगानी पड़ेगी। इसके बाद भी 142 के मल्टीपल में ही बोली लगेगी।

    क्या करती है प्रोस्टार्म

    प्रोस्टार्म एनर्जी स्टोरेज उपकरण बनाती है। इसके प्रोडक्ट में यूपीएस सिस्टम, सोलर हाइब्रिड इनवर्टर, लिफ्ट इनवर्टर, लिथियम आयन बैटरी पैक, आइसोलेशन ट्रांसफॉर्मर आदि शामिल हैं। जिन इंडस्ट्रीज में इसके प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता है, उनमें हेल्थकेयर, एविएशन, रिसर्च, बीएफएसआई, रेलवे, डिफेंस, एजुकेशन, रिन्युएबल एनर्जी, ऑयल एवं गैस शामिल हैं।