Q2 Results LIVE: एलआईसी और Ola समेत ने इन कंपनियों ने पेश किए तिमाही नतीजे, ये रही पूरी डिटेल
Q2 Results LIVE news today: 6 नवंबर को एलआईसी, ओला इलेक्ट्रिक, जाइडस लाइफसांइसेज ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। आज एलआईसी, MCX, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, कमिंस इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल, एबीबी इंडिया, मैनकाइंड फार्मा, ल्यूपिन, गोदरेज प्रॉपर्टीज और यूपीएल समेत 154 कंपनीज अपने तिमाही रिजल्ट जारी किए हैं।
-1762409172261.webp)
Q2 Results LIVE: 6 नवंबर को 154 कंपनियां पेश करने वाली हैं तिमाही नतीजे
Q2 Results Live Updates: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन जारी है और 6 नवंबर का दिन तिमाही नतीजों के लिहाज से खास रहा। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी अपने Q2 रिजल्ट जारी कर दिए। इसके अलावा, एमसीएक्स, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, कमिंस इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल, एबीबी इंडिया, मैनकाइंड फार्मा, ल्यूपिन, गोदरेज प्रॉपर्टीज और यूपीएल समेत 154 कंपनीज अपने तिमाही नतीजे घोषित करने वाली हैं। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए दिए हैं।
जहां, Q2 में एलआईसी का मुनाफा बढ़ा है तो दूसरी तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक का कंसोलिडेटेड नेट लॉस कम होकर 418 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 495 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
मैनकाइंड फार्मा का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 21 प्रतिशत घटकर 520 करोड़ रुपये
मैनकाइंड फार्मा का 30 सितंबर, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 21 प्रतिशत घटकर 520 करोड़ रुपये रह गया है। यह ओटीसी बिक्री में गिरावट के कारण हुआ। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 661 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। मैनकाइंड फार्मा ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय एक साल पहले की तुलना में बढ़कर 3,697 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने कहा, ‘‘क्रॉनिक और बीएसवी समेकन में बेहतर प्रदर्शन के कारण मैनकाइंड का राजस्व 20.8 प्रतिशत बढ़ा, जो आंशिक रूप से जीएसटी व्यवधान से प्रभावित था।’’ उन्होंने आगे कहा कि भारी बारिश और जीएसटी 2.0 के कारण ओटीसी खंड की बिक्री प्रभावित हुई है और कंपनी को दूसरी छमाही में वृद्धि में सुधार की उम्मीद है।
LIC Q2 Result Live: एलआईसी को 10098 करोड़ मुनाफा, नेट प्रीमियम आय बढ़कर 126930 करोड़
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने FY26 के दूसरी तिमाही की नतीजे जारी कर दिए हैं। Q2 में बीमा कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31% बढ़कर 10,098 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह मुनाफा 7,728 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम आय 1,26,930 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 1,20,326 करोड़ रुपये से 5.5% अधिक है।
NCC Q2 Result Live: प्रॉफिट में 5 फीसदी की गिरावट
एनसीसी का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 5% गिरकर ₹155 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹163 करोड़ था। रेवेन्यू 12.6% गिरकर ₹4,543 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹5,196 करोड़ था। EBITDA 11.5% गिरकर ₹394 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹443 करोड़ था।
VST Tillers Q2 Result Live: मुनाफे में 44.2 फीसदी की गिरावट
जुलाई-सितंबर तिमाही में वीएसटी टिलर्स का नेट प्रॉफिट 44.2% गिरकर ₹25 करोड़ रहा, जो पिछले साल समान तिमाही ₹44.8 करोड़ था। वहीं रेवेन्यू 11.2% बढ़कर ₹315.2 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹283.4 करोड़ था। इसके अलावा EBITDA 8.5% बढ़कर ₹41 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹37.8 करोड़ था।
Ajmera Realty Q2 Result Live: करीब 14 फीसदी उछला प्रॉफिट
दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.9% बढ़कर ₹84.6 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹74.3 करोड़ था। वहीं रेवेन्यू 19% बढ़कर ₹1,535 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹1,290 करोड़ था। EBITDA 21.4% बढ़कर ₹177.9 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹146.5 करोड़ था।
Ajmera Realty Q2 Result Live: रिजल्ट के साथ स्टॉक स्प्लिट का एलान
दूसरी तिमाही में अजमेरा रियल्टी का प्रॉफिट 14% कम होकर ₹30.4 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹35.3 करोड़ था। रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹219 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹199 करोड़ था। EBITDA 2.5% कम होकर ₹58 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹59.4 करोड़ था।कंपनी के बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी दे दी।
Devyani International Q2 Result Live: देवयानी को हुआ 21.8 करोड़ रुपये का घाटा
देवयानी इंटरनेशनल को दूसरी तिमाही में घाटा हुआ। इसका घाटा ₹21.8 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि (जुलाई-सितंबर) में ₹0.02 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। वहीं रेवेन्यू 12.7% बढ़कर ₹1,376.7 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹1,222 करोड़ था। EBITDA 1.8% घटकर ₹192 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹196 करोड़ था।
Zydus Lifesciences Q2 Result Live: कंपनी का मुनाफा बढ़कर ₹1521 करोड़, रेवेन्यू में भी उछाल
फार्मा कंपनी ज़ाइडस लाइफसाइंसेज ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में ₹1,521 करोड़ का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी का रेवेन्यू 8.38% बढ़कर ₹6,621.90 करोड़ रहा, जबकि EBITDA 7.58% बढ़कर ₹2,136.70 करोड़ हो गया। जाइडस लाइफसाइंसेज का ऑपरेशनल प्रॉफिट 3.06% बढ़कर ₹1,981.80 करोड़ हो गया। कंपनी का EPS ₹14.58 रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.33% अधिक है। इसेक अलावा, कंपनी की अन्य आय में 145.09% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई और यह ₹154.90 करोड़ हो गई।
Godrej Properties Q2 Results LIVE: 405 करोड़ रुपये रहा गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने FY26 की दूसरी तिमाही में 405 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल किया, जो वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के 335 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 21% ज्यादा है। हालांकि, कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 32% घटकर 740 करोड़ रुपये रह गया। नतीजों के बाद गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर 3.50% से गिरकर 2211 पये पर कारोबार कर रहे हैं।
Apollo Hospitals Q2 results LIVE: कैसे रहेंगे अपोलो हॉस्पिटल के नतीजे, मुनाफे को लेकर ब्रोकरेज का ये अनुमान
देश की दिग्गज हॉस्पिटल चैन अपोलो हॉस्पिटल भी 6 नवंबर को अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रहा है। ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग को उम्मीद है कि कंपनी राजस्व में 14.1 प्रतिशत और टैक्स-आफ्टर प्रॉफिट में 30.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी, जबकि EBITDA में 15.8 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
ब्रोकरेज फर्म ने एक नोट में कहा, "हमें अपोलो हॉस्पिटल के राजस्व में साल-दर-साल 14.1% की वृद्धि की उम्मीद है। इसके अलावा, स्टोर नेटवर्क के विस्तार और बेहतर फ़ार्मेसी ऑफर के कारण रिटेल और डिजिटल हेल्थ सेक्टर्स में निरंतर वृद्धि की संभावना है।"
LIC Q2 Results LIVE: कैसे रह सकते हैं एलआईसी के तिमाही नतीजे, ब्रोकरेज ने जताया ये अनुमान
एलआईसी के तिमाही नतीजों को लेकर विश्लेषकों का अनुमान है कि सार्वजनिक क्षेत्र की यह बीमा कंपनी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बेहतर वित्तीय प्रदर्शन कर सकती है, खासकर नए कारोबार (VNB) के स्थिर मूल्य और मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के कारण नेट प्रीमियम आय में लगातार वृद्धि देखने को मिल सकती है।
ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का अनुमान है कि एलआईसी का APE 16,380 करोड़ रुपये रहेगा, जो साल-दर-साल मामूली 0.5% की गिरावट को दर्शाता है, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में 29% की मजबूत वृद्धि है।
Ola Q2 Results LIVE: ओला इलेक्ट्रिक के घाटे में आई कमी, लॉस घटकर 418 करोड़ रुपये रहा
FY26 की दूसरी तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक का कंसोलिडेटेड नेट लॉस कम होकर 418 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 495 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि, परिचालन से राजस्व पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 1,214 करोड़ रुपये से 43 प्रतिशत घटकर 690 करोड़ रुपये रह गया, जो इस अवधि के दौरान कमजोर बिक्री का इशारा करता है।
