Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakhi Gift Ideas: इस राखी अपनी बहनों को दें ये अनोखा गिफ्ट, बन जाएंगी लखपति और कहेंगी वाह भाईया थैंक यू

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 12:34 PM (IST)

    Rakhi gift ideas राखी का त्योहार भाई-बहनों के लिए खास माना जाता है। राखी का उत्सव आने में बस कुछ दिनों का वक्त रह गया है। ऐसे में हर कोई अपनी बहन या भाई को गिफ्ट (Top Rakhi Gift Ideas for Sister or Brother) देने का प्लान बना रहे हैं।नीचे आर्टिकल में दिए गए आईडिया आपकी मदद कर सकता है।

    Hero Image
    Rakhi gift ideas:राखी पर बहन को दें ये बेहतरीन गिफ्ट

     नई दिल्ली। राखी का त्योहार आने में बस कुछ दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में हर कोई गिफ्ट आईडिया (Rakhi gift ideas) की तलाश में हैं। ऐसा गिफ्ट जो भाई या बहन को पसंद तो आए और उन्हें भविष्य में मदद प्रदान कर सके। नीचे दिए गए गिफ्ट आईडिया (Top 10 Rakhi Gift Ideas) आपके भाई या बहन को काफी पसंद आने वाला है और इसके साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से भी सहायता प्रदान करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि आप अपनी बहन के लिए कौन-सी स्कीम में पैसा निवेश कर सकते हैं। वहीं इन स्कीम में निवेश कर आप सिर्फ बहन का नहीं बल्कि पत्नी या माता-पिता का भविष्य भी सुरक्षित कर सकते हैं।

    कहां-कहां करें निवेश?

    एक बेहतर पोर्टफोलियों वहीं होता है, जिसमें सुरक्षित और असुरक्षित दोनों तरह के निवेश स्कीम शामिल हो। आइए इनके बारे में एक-एक करक बात करते हैं।

    म्यूचुअल फंड

    म्यूचुअल फंड के जरिए आप मुख्य तौर पर तीन अलग-अलग फंड डेट, इक्विटी और हाइब्रिड में निवेश कर सकते हैं। एक बैलेंस पोर्टफोलियों बनाने के लिए तीनों ही फंड में पैसा लगा सकते हैं। हालांकि अगर आप रिस्क उठाने के लिए तैयार है, तो इक्विटी फंड भी बेहतर विकल्प रहेगा।

    म्यूचुअल फंड अनुमानित न्यूनतम रिटर्न 12 से 14 फीसदी देता है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

    ETF (Exchange Trade Fund)

    इस डिजिटल जमाने में आप गोल्ड में ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको फिजिकल गोल्ड रखने की जरूरत नहीं। वही ईटीएफ में मिलने वाला रिटर्न सोने जितना ही होता है। आप पोर्टफोलियों को बैलेंस बनाने के लिए ईटीएफ को भी शामिल कर सकते हैं।

    किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Patra Scheme)

    पोस्ट ऑफिस कई तरह की स्कीम ऑफर करता है। इस स्कीम के तहत आपको 7.50 फीसदी रिटर्न ऑफर किया जा रहा है। इस स्कीम को आप सुरक्षित निवेश के रूप में शामिल कर सकते हैं। इस तरह से आप अपनी बहन या भाई के लिए एक बैलेंस पोर्टफोलियों गिफ्ट कर पाएंगे।