Digital Loan में ग्राहकों को आ रही है दिक्कत, लोन में आ रहे ब्लैक पैटर्न पर बैंक को नजर रखने की जरूरत: RBI DG
Digital Loan कई लोगों को डिजिटल लोन में काफी परेशानी आ रही है। ग्राहकों के परेशानी को दूर करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही कदम उठाने वाली है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव ने कहा कि बैंक को ग्राहकों की शिकायतों का निवारण करने पर ध्यान देने की जरूरत है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 24 Nov 2023 10:00 AM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव ने डिजिटल लोन में आ रही परेशानी पर ध्यान डाला। उन्होंने बीते दिन कहा कि बैंक को ग्राहकों की शिकायतों के निवारण पर ध्यान देने की जरूरत है। उनका कहना है कि बैंक ग्राहकों को लोन दे रहे हैं पर उनकी शिकायतों की ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
FIBAC कार्यक्रम में राव ने कहा कि समय से ग्राहकों की शिकायतों को दूर ना होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण लगता है। बैंक को ग्राहकों की परेशानियों की ओर ध्यान देने की जरूरत है। वह कहते हैं कि बैंक देश में सेवा देता है, उन्हें उस पर गर्व है, लेकिन जहां ग्राहकों की शिकायतों का निवारण नहीं हो रहा है वह बहुत अजीब लग रहा है।
राव के अनुसार बैंकों के बोर्ड को ग्राहकों की शिकायतों पर 'गंभीरता से विचार' करने की जरूरत है।