Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI जल्द करेगा Repo Rate में कटौती, इतनी सस्ती हो सकती है आपके होम लोन की EMI

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 12:40 PM (IST)

    हर दो महीने बाद आरबीआई रेपो रेट की समीक्षा करती है। इससे पहले 9 अप्रैल को रेपो रेट में कटौती की गई थी। इस साल जनवरी से लेकर अब दो बार कटौती की जा चुकी है। इस कटौती का प्रभाव आपके लोन की ईएमआई पर पड़ता है। चलिए जानते हैं कि भविष्य में आपको होम लोन पर कितना ईएमआई देना होगा।

    Hero Image
    Repo Rate में कटौती हुई तो इतनी सस्ती हो सकती है आपके होम लोन की EMI

    नई दिल्ली। आरबीआई हर दो महीने बाद रेपो रेट की समीक्षा करती है। साल 2025 में फरवरी और अप्रैल महीने में रेपो रेट में दो बार कटौती की जा चुकी है। दोनों ही बार रिजर्व बैंक ने 0.25 फीसदी की कटौती की है, जो कुल मिलाकर 0.50 फीसदी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआई (State Bank Of India) द्वारा हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है कि इस बार रिजर्व बैंक रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती कर सकता है। इस कटौती का इनडायरेक्ट असर लोन और एफडी के ब्याज पर पड़ता है।

    इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि अनुमानित 0.50 फीसदी कटौती के बाद आपका ईएमआई कितना कम हो जाएगा। 

    कितना कम हो सकता है ईएमआई

    यहां दी गई कैलकुलेशन में हमने ये माना है कि बैंक द्वारा भी ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की गई है। हालांकि रेपो रेट में कटौती के बाद ब्याज दर कितना कम होगा, ये बैंकों पर निर्भर करता है। इसके साथ ही अलग-अलग व्यक्ति के सिबिल स्कोर के हिसाब से लोन इंटरेस्ट रेट अलग-अलग हो सकता है।

    कैलकुलेशन

    30 लाख रुपये लोन

    सबसे पहले जानते हैं कि अगर व्यक्ति द्वारा 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का लोन लिया जाता है, तो रेपो रेट कम होने से ईएमआई पर कितनी बचत होगी।

    अवधि- 20 साल

    अमाउंट- 30 लाख रुपये

    20 साल के लिए 30 लाख रुपये लोन पर 7.9 ब्याज दर के हिसाब से अभी हर महीने 24,907 रुपये ईएमआई भरने होते हैं। वहीं 0.5 गिरावट के बाद ये ईएमआई 23,985 रुपये हो सकती है। इसका मतलब है कि ब्याज दर कम होने से हर महीने 922 रुपये की बचत होगी।

    50 लाख रुपये लोन

    अवधि- 20 साल

    अमाउंट- 50 लाख रुपये

    इसी तरह अगर 7.9 फीसदी के हिसाब से 20 साल के लिए 50 लाख रुपये तक का लोन लिया जाए, तो हर महीने 41,511 रुपये ईएमआई के रूप में देने होते हैं। अगर ये ब्याज दर 7.4 फीसदी हो जाए, तो ये ईएमआई ₹39,974 रुपये हो जाएगी। इस तरह 1537 रुपये की बचत हो सकती है।

    70 लाख रुपये का लोन

    अवधि- 20 साल

    अमाउंट- 70 लाख रुपये

    ऐसे ही 7.9 ब्याज के हिसाब से 20 साल के लिए 70 लाख रुपये लोन पर ईएमआई 58,116 रुपये है। अगर ये ब्याज दर 7.4 फीसदी हो जाती है, तो ईएमआई 55,964 रुपये प्रति माह बनेगी। इस तरह से हर महीने 2152 रुपये की बचत हो जाएगी।