इस एक खबर ने बनाया Reliance Power के शेयर को रॉकेट, 50 रुपए के पार आई कीमत
रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power share price) आज 16 फीसदी से भी ज्यादा उछले। दिन के कारोबार में इसके दाम 18 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गए थे। रिलायंस पावर अनिल अंबानी समूह की कंपनी है। एक खास खबर आने के बाद ही इसमें तेजी का रुख बना। आइए जानते हैं कि कंपनी के शेयर भाव में अचानक आई इस तेजी का क्या कारण है।

नई दिल्ली। आज 23 मई शुक्रवार के दिन रिलायंस पावर के लिए काफी अच्छा रहा है। इसके शेयर्स में लोगों ने बढ़-चढ़कर खरीदारी की है। रिलायंस पावर के शेयर आज कारोबार के समय 18 फीसदी से ज्यादा उछले। वहीं मार्केट बंद होने के बाद कल की तुलना में इसके शेयरों में 16 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही।
कितना बढ़ा रिलायंस पावर के शेयर का दाम?
23 मई शुक्रवार के दिन बीएसई और एनएसई दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज में इसका प्राइस बढ़ा है। मार्केट बंद होने पर रिलायंस पावर के शेयर प्राइस में 16.46 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके शेयर के दाम 7.34 रुपये बढ़े हैं। बीएसई सेंसेक्स में रिलायंस पावर के एक शेयर का दाम 51.92 रुपये है।
एनएसई में रिलायंस पावर का शेयर 16.48 फीसदी बढ़ा है। इसके एक शेयर का प्राइस 7.35 रुपये बढ़कर 51.94 रुपये हुआ है।
क्यों आई है अचानक बढ़ोतरी?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने डुक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी के साथ मिलकर सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाने का फैसला किया है। डुक भूटान की कंपनी है। इस प्रोजेक्ट की कीमत 2000 करोड़ रुपये हो सकती है। ये प्रोजेक्ट 500 मेगावाट का होने वाला है। भूटान के सोलर सेक्टर में ये सबसे बड़ा विदेशी निवेश माना जा रहा है।
रिलायंस पावर को लेकर एनालिस्ट की
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के टेक्निकल एनालिस्ट जिगर एस पटेल के मुताबिक, रिलायंस पावर के लिए 48 रुपये पर सपोर्ट और 53 रुपये पर रेजिस्टेंस है। उन्होंने कहा, यदि स्टॉक 53 रुपये का स्तर तोड़ कर आगे बढ़ता है तो यह 56 रुपये जा सकता है। आने वाले शार्ट टर्म में रिलायंस पावर 46 रुपये से 53 रुपये के बीच ट्रेड कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।