Campa Cola के बाद अब मुकेश अंबानी खरीदने जा रहे ये पुराना ब्रांड, इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में धमाल मचाने की तैयारी!
Mukesh Ambani की रिलायंस रिटेल ने फेमस होम अप्लायंसेज ब्रांड केल्विनेटर का अधिग्रहण (Reliance acquisition) किया है जो 70-80 के दशक का लोकप्रिय ब्रांड है। इस कदम से कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में और मजबूत होगी। रिलायंस रिटेल का लक्ष्य है कि केल्विनेटर की विरासत और इनोवेशन को अपने रिटेल नेटवर्क से जोड़कर प्रीमियम होम अप्लायंसेज को ग्राहकों तक पहुंचाया जाए।

नई दिल्ली। भारत के रिटेस मार्केट की अग्रणी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने आज फेमस होम अप्लायंसेज ब्रांड केल्विनेटर (Kelvinator) का अधिग्रहण करने की घोषणा की। यह ब्रांड Campa Cola जितना पुराना 70-80 दशक के ब्रांड में से एक है।
यह रणनीतिक कदम भारत के तेजी से बढ़ते कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में कंपनी की स्थिति को और मजबूत करेगा। बता दें कि आज रिलायंस इंडस्ट्री (RIL) के नतीजे आने वाले हैं। शेयर बाजार में गिरावट है। इस बीच रिलायंस के शेय में भी 0.29% की गिरावट देखने को मिली। यह 1,472.10 रुपये ट्रेड कर रहा था।
यह भी पढ़ें: TCS ने लाई ये कैसी नई पॉलिसी, लागू होते ही कर्मचारियों को सता रहा छंटनी का डर; जानें पूरा मामला
टिकाऊ क्वालिटी, बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए फेमस
केल्विनेटर दशकों से तकनीक और भरोसे का प्रतीक रहा है। कंपनी ने 20वीं सदी की शुरुआत में घरों के लिए इलेक्ट्रिक रेफ्रिजरेशन की शुरुआत की थी। भारत में यह ब्रांड 1970 और 80 के दशक में "द कूलस्ट वन" टैगलाइन के साथ काफी लोकप्रिय हुआ और आज भी इसे टिकाऊ क्वालिटी, बेहतरीन परफॉर्मेंस और इनोवेशन के लिए जाना जाता है।
रिलायंस रिटेल ने इस अधिग्रहण को "आकांक्षात्मक जीवनशैली को लोकतांत्रिक बनाने" के अपने विजन से जोड़ा है। कंपनी का मानना है कि केल्विनेटर की समृद्ध विरासत और नवाचार को अपनी विशाल रिटेल नेटवर्क से जोड़कर वह प्रीमियम होम अप्लायंसेज की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।
ईशा अंबानी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने कहा कि "हमारा मिशन हर भारतीय की विविध जरूरतों को पूरा करना और तकनीक को सुलभ, अर्थपूर्ण और भविष्य के लिए तैयार बनाना है। केल्विनेटर का अधिग्रहण एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जिससे हम विश्वसनीय वैश्विक नवाचारों को भारतीय ग्राहकों तक पहुंचाने में और सक्षम होंगे। हमारा स्केल, सेवा क्षमताएं और वितरण नेटवर्क इस यात्रा को मजबूती देंगे।"
इस अधिग्रहण के साथ, रिलायंस रिटेल अब घरेलू उपकरणों की श्रेणी में और तेज़ी से विस्तार करने की स्थिति में है। कंपनी उपभोक्ताओं के साथ जुड़ाव को और गहरा करने के साथ-साथ लंबे समय के लिए विकास के नए अवसर तलाशने के लिए तैयार है।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बारे में
RRVL अपनी सहायक कंपनियों और सहयोगियों के ज़रिए भारतभर में 19,340 स्टोर और डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए ग्रॉसरी, कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन व लाइफस्टाइल और फार्मा जैसे क्षेत्रों में सेवाएं देती है। कंपनी ने 30 लाख से अधिक व्यापारियों को अपने न्यू कॉमर्स इनिशिएटिव से जोड़ा है।
Deloitte की Global Powers of Retailing 2023 रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस रिटेल लिमिटेड वैश्विक टॉप 100 रिटेलर्स में शामिल होने वाली भारत की एकमात्र कंपनी है और विश्व की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली रिटेल कंपनियों में से एक है। वित्त वर्ष 2024-25 में RRVL ने ₹3,30,870 करोड़ का समेकित टर्नओवर और ₹25,053 करोड़ का EBITDA दर्ज किया।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।