Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्याज दरें घटने से क्यों भागने लगे प्रॉपर्टी शेयर, DLF समेत इन बड़े स्टॉक्स में तेजी, जानिए कहां लगाएं पैसा

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 12:10 PM (IST)

    Top Real Estate Shares 2025 आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती का फैसला रियल एस्टेट सेक्टर के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है क्योंकि इससे प्रॉपर्टी डिमांड में तेजी आ सकती है। निफ्टी रियलटी इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ गई है और कई बड़े प्रॉपर्टी शेयरों में तेजी देखी जा रही है।

    Hero Image
    रेपो रेट में कटौती के बाद रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी राहत मिली है।

    नई दिल्ली। रेपो रेट में बड़ी कटौती के फैसले के बाद शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है, खासकर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में अच्छा एक्शन जारी है। जैसे कि पहले से उम्मीद लगाई जा रही थी कि अगर आरबीआई 25 बेसिस प्वाइंट का रेट कट करता है तो इन सभी सेक्टर्स को बड़ा फायदा मिलेगा। लेकिन, रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बड़ी कटौती करके शेयर बाजार और चुनिंदा सेक्टर्स को बड़ा तोहफा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई के इस फैसले के बाद रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी राहत मिली है और इसका असर शेयरों में आई अच्छी तेजी से देखने को मिल रहा है। डीएलएफ, गोदरेज प्रॉपर्टी समेत कई रियल एस्टेट कंपनियों के शेयर 6 फीसदी तक चढ़ गए हैं।

    इन प्रॉपर्टी शेयरों में तेजी

    रेपो रेट में कटौती के बाद निफ्टी रियलटी इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ गई है। इनमें टॉप गेनर डीएलएफ का शेयर है जो 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। इसके अलावा, गोदरेज प्रॉपर्टी, ओबेरॉय रियलटी, प्रेस्टीज, शोभा, लोढ़ा, ब्रिगेड और अनंतराज समेत अन्य प्रॉपर्टी शेयर भी 2 से 6 फीसदी तक की तेजी दिखा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- RBI के 'सरप्राइज' से शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, गवर्नर के CRR वाले फैसले से भागे बैंक और NBFC शेयर

    ब्रोकरेज के पसंदीदा प्रॉपर्टी शेयर

    आरबीआई पॉलिसी आने से पहले ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने उम्मीद जताई थी कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती करेगा। इससे इस साल अब तक की कुल दरों में कटौती 75 आधार अंकों तक हो जाएगी।

    इस कदम से रियल एस्टेट सेक्टर को फायदा होने की उम्मीद है। हालांकि, आरबीआई ने 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है, जो उम्मीद से ज्यादा है। सीएलएसए ने रियल एस्टेट सेक्टर में शोभा, प्रेस्टीज एस्टेट्स और सनटेक रियल्टी के शेयरों को अपनी टॉप पिक बताया है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजर जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)