खुशखबरी! और सस्ती हो सकती है आपके लोन की EMI, RBI गवर्नर ने दिए संकेत; जानें क्या कहा?
RBI Repo Rate भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) इस साल के अंत तक 25 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती कर सकता है। RBI अगस्त में होने वाली बैठक में फिर से रेपो रेट घटा सकता है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने भी इस बात के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जरूरत पड़ने पर नीतिगत दरें घटाई जा सकती हैं।

नई दिल्ली| RBI Repo Rate News : आपके लिए खुशखबरी है। अगस्त में आपका लोन और सस्ता हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) इस साल के अंत तक 25 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती कर सकता है। आरबीआई अगस्त में होने वाली बैठक में फिर से रेपो रेट घटा सकता है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने भी इस बात के संकेत दे दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि "न्यूट्रल रुख का मतलब यह नहीं है कि नीतिगत दरें नहीं घटाई जा सकती। जरूरत पड़ने पर इसमें कटौती भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक अप्रैल-जून तिमाही में महंगाई के आंकड़ों का विश्लेषण करेगा। इसके बाद ही आगे के अनुमान और उसके हिसाब से रेट एडजस्टमेंट पर फैसले किए जाएंगे।"
रिपोर्ट्स की मानें तो FY26 के लिए महंगाई का अनुमान घटकर 3.5% से नीचे आ गया है, जो रेट कट के लिए सकारात्मक संकेत है। जून में खुदरा महंगाई (CPI) 2.1% तक गिर गई है, जो 77 महीने का सबसे निचला स्तर है। इससे उम्मीद है कि अगस्त, अक्टूबर या दिसंबर तक ब्याज दरें घट सकती हैं, जिससे लोन सस्ते हो जाएंगे। और अगर ब्याज दरें घटती हैं, तो आपकी EMI भी कम हो सकती है और नया लोन लेना भी सस्ता हो जाएगा।
कौन सा बैंक कर सकता है कितनी कटौती?
आखिर क्यों पड़ी ब्याज दरें घटाने की जरूरत?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि जून में कारों की बिक्री 18 महीनों के निचले स्तर पर आ गई। साथ ही, अप्रैल-जून में देश के टॉप-7 शहरों में घरों की बिक्री भी 20% तक घट गई। वहीं, जून में ज्वैलरी का निर्यात 14.25% घट गया। हीरों के आयात में भी 7% से ज्यादा गिरावट देखी गई। जिसके चलते ब्याज दरें घटाने की जरूरत महसूस हुई है।
रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ सकती है महंगाई
अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी CITY ने कहा कि हालात ऐसे हैं कि जुलाई में भारत में रिटेल महंगाई 1.1% के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ सकती है। 1 अप्रैल से शुरू वित्त वर्ष 2025-26 में औसत महंगाई दर घटकर 3.2% रह सकती है। यह 1990 के बाद से अब तक की सबसे कम रिटेल महंगाई दर होगी।
बता दें कि RBI ने जून में ही रेपो रेट घटाया था, जिसे 0.5% घटाकर 5.50% कर दिया है। फरवरी से अब तक इसमें 1% कटौती हो चुकी है। बैंक इसी रेट के हिसाब से लोन की दरें तय करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।