Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Repo Rate Cut हुआ तो 30 लाख, 50 लाख और 75 लाख लोन पर कितनी कम हो जाएगी आपके 'Home Loan की EMI', देखें कैलकुलेशन

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:09 PM (IST)

    अगले महीने यानी अक्टूबर में रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक के दौरान रेपो रेट और वित्तीय संबंधित अन्य निर्णय लिए जाते हैं। मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) की रिपोर्ट की मानें तो इस बार फिर रेपो रेट में कटौती (Repo Rate Cut) की जा सकती है। आइए जानते हैं कि इस कटौती के बाद आपके होम लोन की ईएमआई कितनी कम हो जाएगी?

    Hero Image
    अक्टूबर में इतनी कम हो जाएगी आपके Home Loan की EMI

     नई दिल्ली। अगले महीने अक्टूबर में आरबीआई द्वारा आम आदमी को बड़ा तोहफा मिल सकता है। अक्टूबर में आरबीआई द्वारा मौद्रिक समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में रेपो रेट (Repo Rate Cut) और अन्य वित्तीय संबंधित फैसले लिए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल आरबीआई ने अब तक की हर बैठक में रेपो रेट में कटौती की  है। वहीं अब मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) की रिपोर्ट की मानें तो अक्टूबर में होने वाली बैठक में भी Repo Rate Cut किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले महीने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती आ सकती है।

    रेपो रेट का सीधा असर लोन के ब्याज दर पर पड़ता है। इसका सबसे ज्यादा फायदा उन्हें होता है, जिन्होंने फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया हो। आइए जानते हैं कि अगर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती होती है, तो आपके होम लोन की ईएमआई कितनी कम होगी?

    इसे हम कैलकुलेशन की मदद से समझेंगे।

    कैलकुलेशन

    हमने कैलकुलेशन के दौरान ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती मानी है। अभी होम लोन का सबसे कम ब्याज 7.35 फीसदी है। अगर इसमें 0.25 फीसदी घटाया जाएं, तो ये 7.10 फीसदी हो जाता है।

    इसके साथ ही हमने लोन अवधि 20 साल मानी है।

    अभी कितनी देनी होती है EMI?

    लोन अमाउंट ब्याज ईएमआई
    30 लाख 7.35% ₹23893
    50 लाख 7.35% ₹39822
    75 लाख 7.35% ₹59,733

    आगे कितनी होगी EMI?

    लोन अमाउंट ब्याज ईएमआई
    30 लाख 7.10% ₹23,439
    50 लाख 7.10% ₹39,066
    75 लाख 7.10% ₹58598

    अब जानते हैं कि रेपो रेट में 0.25 की कटौती के बाद होम लोन की ईएमआई में कितनी बचत होगी।

    कितनी होगी बचत?

    लोन अमाउंट अब की ईएमआई भविष्य में ईएमआई बचत
    30 लाख ₹23893 ₹23,439 ₹454
    50 लाख ₹39822 ₹39,066 ₹756
    75 लाख ₹59,733 ₹58598 ₹1135

    अगर कोई फ्लोटिंग रेट पर होम लोन लेता है तो उसके ब्याज दर में तुरंत कटौती देखी जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- Repo Rate Cut: राहत ही राहत! जल्द मिलेगा एक और तोहफा, इतनी कम हो जाएगी आपके ‘Home Loan की EMI’