New Rules 2024: देशभर में आज से हुए बड़े बदलाव, नए नियमों का आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
आज से नवंबर महीना शुरू हो गया है। महीने के पहले दिन से ही कई नियम बदल गए हैं और नए नियम लागू हो गए हैं। इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। बता दें कि आज सुबह ही कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। आइए जानते हैं कि आज से कौन-से नए नियम लागू हुए हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज से नवंबर (November 2024) का महीना शुरू हो गया है। महीने के पहले दिन यानी 1 तारीख से ही कई नियमों (November Rules Changes) में बदलाव हो गया है। इन बदलावों का असर आम जनता के बजट पर सीधा पड़ेगा। हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि आज से कौन-से फाइनेंशियल रूल्स बदल (Rule Change From 1st November) गए हैं।
TRAI के नए नियम
आज से टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव हो गया है। दरअसल, TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वह स्पैम को रोकने के लिए मैसेज ट्रैकिंग लागू करें। इसमें कंपनियां स्पैम मैसेज और कॉल को ट्रैक कर पाएंगे साथ ही उसे ब्लॉक भी कर पाएंगे। इसके अलावा आज से मैसेज ट्रेसिबीलिटी नियम भी लागू हो गया है। इसमें कोई भी फर्जी नंबर की पहचान होगी और उसे तुरंत ब्लॉक किया जाएगा। इससे ये नंबर यूजर तक नहीं पहुंच पाएंगे और कॉल या मैसेज फ्रॉड से यूजर सिक्योर होंगे।
भारतीय रेलवे के नियम
आज से ट्रेन टिकट बुक (Train Ticket Booking) के नियम भी बदल गए हैं। अब आप केवल 60 दिन पहले ही ट्रेक की टिकट बुक कर सकते है। जी हां, भारतीय रेलवे ने 120 दिन पहले एडवांस टिकट बुकिंग (Train ticket advance booking) के समय-सीमा को कम करके 60 दिन कर दिया है। यह फैसला टिकट बुकिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए लिया गया है।
बैंक हॉलिडे लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holidays 2024) जारी कर दी है। आरबीआई की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नवंबर (November Bank Holidays) में अलग-अलग राज्यों को मिलाकर कुल 13 दिन बैंक बंद (Bank Holidays In November 2024) रहेंगे। फेस्टिवल के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि, बैंक हॉलिडे वाले दिन भी बैंक की ऑनलाइन सर्विस सुचारू रूप से काम करेंगी, ताकि कस्टमर को लेनदेन में कोई परेशानी न हो।