Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rule Changing from 1 August 2024: एक अगस्‍त से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े कुछ नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

New Rules From 1st August 2024 अगस्त का महीना शुरू होने वाला है। 1 अगस्त से ही कुछ वित्तीय नियमों में बदलाव हो जाएगा। इन नियमों का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। आपका बता दें कि 1 अगस्त को एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट होंगे। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि 1 अगस्त 2024 से कौन-से फाइनेंशियल रूल्स बदलने वाले हैं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 26 Jul 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
1 अगस्त से बदल जाएंगे फाइनेंशियल रूल्स

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देखते-देखते अगस्त का महीना शुरू होने वाला है। यह महीना वित्तीय तौर पर बहुत जरूरी है। इस महीने की पहली तारीख से कई फाइनेंशियल रूल्स बदल जाएंगे, जिसका असर आम जनता की जेब पर पड़ता है।

आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के दाम अपडेट होते हैं। इनकी कीमतों को तेल कंपनियां अपडेट करती है। इसके अलावा भी अगस्त में कई वित्तीय नियमों में बदल जाएंगे।

एलपीजी सिलेंडर प्राइस

1 अगस्त को सुबह 6 बजे एलपीजी सिलेंडर के प्राइस अपडेट होंगे। एलपीजी सिलेंडर में घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर शामिल होते हैं। जुलाई में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम (Commercial Cylinder Price) में कटौती की थी। वहीं, अगस्त 2023 में घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव हुए थे।

आम जनता को उम्मीद है कि अगस्त में सिलेंडर के दाम में कटौती होगी।

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Credit Card)

अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको बता दें कि 1 अगस्त से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के नियम बदल रहे हैं। नए नियम के अनुसार अगर यूजर्स थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप (जैसे-CRED, PayTM, Cheq, MobiKwik और Freecharge) के जरिये क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1 फीसदी का चार्ज देना होगा।

50 हजार रुपये से ज्यादा के यूटिलिटी ट्रांजेक्शन और 15,000 रुपये से ज्यादा के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी का चार्ज देना होगा। वहीं, रिवॉर्ड प्वाइंट को रिडीम करने के लिए 50 रुपये का चार्ज देना होगा। ऐसे में रिडीम प्वाइंट के चार्ज से बचने के लिए आपको रिवॉर्ड प्वाइंट को 1 अगस्त से पहले रिडीम करना होगा।

यह भी पढ़ें- Tech Mahindra Share: टेक महिंद्रा के शेयर में उतार-चढ़ाव, सुबह की भारी गिरावट से उबरा स्टॉक

गूगल मैप

1 अगस्त 2024 से गूगल मैप (Google Map) के नियम भी बदल रहे हैं। गूगल ने भारत में अपनी सर्विस चार्जेस में 70 फीसदी की कटौती करने का एलान किया। इसके अलावा अब चार्जिस का भुगतान डॉलर की जगह रुपये में होगा।

इसका असर आम यूजर्स पर नहीं पड़ेगा, उनसे कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- सोना-चांदी के 'One Nation, One Rate' को मिल रहा है समर्थन, अगस्त से पूर्वी भारत में शुरू हो सकती है पॉलिसी