SBI Recruitment 2025: सबसे बड़े बैंक ने निकाली बंपर वैकेंसी, 5000 से ज्यादा पद; ₹46000 है शुरुआती सैलरी
SBI ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सर्विस एंड सपोर्ट) के लिए 5583 पदों पर भर्ती शुरू की है। रजिस्ट्रेशन विंडो 6 अगस्त से खुल चुकी है जो 26 अगस्त रात 12 बजे बंद होगी। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही उनकी न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम 28 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

नई दिल्ली| SBI Recruitment of Junior Associates : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं। SBI ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सर्विस एंड सपोर्ट) के लिए 5,583 पदों पर भर्ती शुरू की है। रजिस्ट्रेशन विंडो 6 अगस्त से खुल चुकी है, जो 26 अगस्त रात 12 बजे बंद होगी। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही, उनकी न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
हाल ही में SBI ने 505 प्रोबेशनरी ऑफिसर्स और 13,455 जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती की थी। अब इस नई भर्ती का मकसद बैंक की सेवाओं को और बेहतर करना है। नई भर्तियों को लेकर SBI के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने कहा कि "हम नई प्रतिभाओं को लाकर बैंक को और मजबूत करना चाहते हैं। इसके लिए खास स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे।"
बता दें कि SBI में 2.36 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं और ये भर्ती बैंक के टैलेंट डेवलपमेंट के फोकस को दिखाती है।
कितनी मिलेगी सैलरी?
इस पद पर शुरुआती बेसिक सैलरी 26,730 रुपए प्रति माह है। यह 24,050 रुपए के बेसिक पे में दो अतिरिक्त इन्क्रीमेंट जोड़कर तय की गई है, जो ग्रेजुएट उम्मीदवारों को मिलते हैं। भत्तों और अन्य सुविधाओं के साथ, मेट्रो शहरों जैसे मुंबई में कुल शुरुआती सैलरी लगभग 46,000 रुपए प्रति महीना होगी। इसमें डीए (DA), एचआरए (HRA), मेडिकल और एलटीसी जैसे लाभ भी शामिल हैं। सैलरी पोस्टिंग वाले शहर के मुताबिक हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Credit Card से कैश निकालने पर चुकाने पड़ सकते हैं ये 3 तरह के चार्ज, जानिए होते हैं कौन-कौन से नुकसान?
किस राज्य में कितनी नौकरियां?
SBI ने देशभर के राज्यों के लिए जूनियर एसोसिएट्स वैकेंसी निकाली हैं। जिसमें सबसे ज्यादा यूपी और नई दिल्ली के लिए हैं।
कैसे करें अप्लाई?
भर्ती के लिए अभ्यर्थी खुद अप्लाई कर सकते हैं, इससे आप कैफे के चार्ज से बच सकते हैं।
- Recruitment of Junior Associates 2025 का फॉर्म भरने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers/current-openings पर विजिट करें
- अब RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES पर क्लिक करके Apply Now पर क्लिक करें।
- यहां आपको Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल फिल करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जरूरी बेसिक इन्फो फिल करके फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क (अगर लागू हो) जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इसके बाद उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
कितनी है एप्लीकेशन फीस?
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपए है। जबकि एससी-एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को छूट दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।