Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI ले आया खास Home loan; बढ़ती इनकम के साथ बढ़ा सकेंगे EMI, लोन भी मिलेगा 20% ज्यादा

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 04:30 PM (IST)

    अपना मनपसंद घर लेना हर किसी का सपना होता है। इस महंगाई के जमाने में लोग घर खरीदने का सपना होम लोन के जरिए पूरा किया जा सकता है। एसबीआई (State Bank Of India) की ओर से ऐसा होम लोन ऑफर किया जा रहा है। जिसके जरिए आप ईएमाई तो बढ़ा ही सकते हैं। इसके ही क्षमता से 20 फीसदी ज्यादा होम लोन ले सकते हैं।

    Hero Image
    SBI Flexipay Home Loan सैलेरीड कर्मचारियों के लिए खास होम लोन स्कीम, मिलेंगे कई फायदे

    नई दिल्ली। SBI सभी सैलरीड कर्मचारियों के लिए खास तरह की होम लोन स्कीम लाया है। इसके तहत उधारकर्ता को कई तरह के फायदे मिलते हैं। SBI Flexipay Home loan के तहत कोई भी व्यक्ति लोन क्षमता से 20 फीसदी ज्यादा होम लोन ले सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह से आपको SBI Flexipay Home loan में कई तरह के फायदे मिलते हैं। आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं।

    क्या-क्या मिलते हैं फायदे?

    एसबीआई द्वारा ये दावा किया गया है कि SBI Flexipay Home loan में कम प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।

    इसके साथ ही इसमें किसी भी तरह का हिडन चार्ज नहीं लगाया जाता है।

    अगर आप समय से पहले लोन का भुगतान करें, तो कोई Prepayment Penalty नहीं देना होगा।

    इसके तहत लोन क्षमता से 20 फीसदी ज्यादा लोन मिल जाता है।

    आप इस लोन को 30 साल के भीतर चुका सकते हैं।

    वहीं अगर कोई महिला लोन के लिए अप्लाई करती है, तो उसे ब्याज पर छूट मिलती है।

    इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

    अगर आप इस स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

    उधारकर्ता को Employer Identity Card देना होगा।

    Identity Proof के लिए आपको पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि में से कोई एक देना होगा।

    इसके साथ ही घर के पते के प्रूफ के लिए टेलीफोन, बिजली या पानी का बिल भी देना होगा।

    इसके अलावा जिस प्रॉपटी के लिए लोन ले रहे हैं, उसे जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट चाहिए होगे।

    बैंक पासबुक में हुए बीते 6 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट भी चाहिए होगी।

    अगर अन्य कोई लोन लिया गया है, तो बीते एक साल के लोन अकाउंट के स्टेटमेंट की जरूरत होगी।

    होम लोन लेते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

    अगर आप होम लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे-

    आपको अलग-अलग बैंक के लोन की तुलना करना चाहिए। लोन जितने कम ब्याज में लिया जाए, उतना ही फायदा होगा। कम ब्याज पर लोन लेने से आपकी ईएमआई भी कम हो जाएगी। 

    इसके अलावा ये चेक कर ले कि क्या बैंक किसी तरह का pre payment charge तो नहीं ले रही है

    यह भी पढ़ें:-न Work for Home मिलेगा, न ही मिलेंगे कंपनी से जुड़े ये फायदे, TCS HR Policy में क्या-क्या बदला?