SBI Home Loan Rates: सरकारी बैंक ने दिया ग्राहकों को झटका, होम लोन हुआ महंगा; ब्याज दरों में की बढ़ोतरी!
SBI Home Loan एसबीआई ने नए ग्राहकों के लिए होम लोन की दरों में 25 आधार अंक की वृद्धि की है जिससे अधिकतम ब्याज दर 8.70 प्रतिशत हो गई है। यह बदलाव उन ग्राहकों को ज्यादा प्रभावित करेगा जिनका क्रेडिट स्कोर कम है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बावजूद एसबीआई का यह कदम आश्चर्यजनक है क्योंकि अन्य बैंक 7.35 प्रतिशत से ब्याज दर शुरू कर रहे हैं।

नई दिल्ली। आरबीआई (RBI) की ओर से रेपो रेट में कटौती किए जाने के बावजूद देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI Home Loan) ने नए ग्राहकों के लिए होम लोन की दरें 25 आधार अंक बढ़ा दी हैं। बैंक ने ब्याज दर (Interest RAte) की अधिकतम सीमा 8.45 को बढ़ाकर 8.70 कर दिया है। अब होम लोन (Home Loan) पर बैंक का ब्याज 7.50 प्रतिशत से 8.70 प्रतिशत हो गया है।
ब्याज दरों में यह बदलाव खासतौर पर उन ग्राहकों पर प्रभाव डालेगा, जिनका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) कम है। सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंक जैसे- यूनियन बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का होम लोन 7.35 प्रतिशत ब्याज दर से शुरू होता है और अधिकतम दर 10.10 प्रतिशत या इससे ज्यादा हो सकती है।
किस पर निर्भर करती है Home Loan की ब्याज दर
अंतिम ब्याज दर लोन लेने वाले के क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के बाद अन्य बैंक भी इस दिशा में कदम उठा सकते हैं। RBI 2025 में अब तक तीन बार में रेपो रेट को 100 आधार अंक या एक प्रतिशत की कटौती कर चुका है।
यह भी पढ़ें- Home Loan Interest Rate: SBI से लेकर HDFC ने घटाया ब्याज दर, कहां मिल रहा है सबसे सस्ता लोन?
इस समय रेपो रेट 5.5 प्रतिशत है। इस कटौती का उद्देश्य आम जनता को राहत प्रदान करना था। आरबीआई द्वारा की गई इस कटौती से होम लोन सहित विभिन्न कर्जों पर ब्याज दरें कम होने की संभावना थी, जिससे आम जनता को अप्रत्यक्ष लाभ मिल सकता है।
रेपो रेट में कटौती से सस्ता होता है होम लोन
आरबीआई जिस ब्याज दर पर बैंकों को पैसा देता है, उसे रेपो रेट कहा जाता है। SBI ने पहले एक रिपोर्ट में कहा था कि रेपो दर में कटौती से होम लोन सस्ते होंगे। यह बदलाव सबसे पहले उन कर्जों में महसूस किया जाएगा जो एक्सटर्नल बेंचमार्क लें¨डग रेट (ईबीएलआरसे जुड़े हैं। अगस्त 2025 तक, एसबीआई के होम लोन मुख्य रूप से नए उधारकर्ताओं के लिए ईबीएलआर से जुड़े होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।