SBI Mutual Fund करेगी Nazara Technologies में निवेश, इक्विटी के बदले 410 करोड़ रुपये लगाएगी एसबीआई एमएफ
गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नाजारा टेक्नोलॉजीज ने आज घोषणा की कि देश का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड एसबीआई म्यूचुअल फंड कंपनी में निवेश करने के लिए सहमत हो गया है। एसबीआई एमएफ यह 410 करोड़ रुपये इक्विटी के बदले निवेश करेगा। नाजारा टेक्नोलॉजीज 714 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 5742296 शेयर जारी करेगी। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

नई दिल्ली, एजेंसी: गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नाजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) ने आज कहा कि देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड, एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने कंपनी में निवेश करने पर सहमति दी है।
410 करोड़ रुपये का यह निवेश एसबीआई एमएफ इक्विटी शेयर के बदले में करेगी।
कितने शेयर इश्यू करेगी कंपनी?
नाजारा टेक्नोलॉजीज 714 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 57,42,296 शेयर जारी करेगी, जिसकी कुल कीमत 409.99 करोड़ रुपये होगी। कंपनी ने कहा कि शेयरों की फेस वैल्यू 4 रुपये है।
नाजारा टेक्नोलॉजीज ने एक बयान में कहा कि एसबीआई एमएफ यह पैसे अपने तीन योजनाओं, एसबीआई मल्टीकैप फंड, एसबीआई मैग्नम ग्लोबल फंड और एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड के माध्यम से निवेश करेगी।
अतिरिक्त इश्यू है यह शेयर
नजारा टक्नोलॉजीज ने कहा कि यह इश्यू 4 सितंबर को बोर्ड द्वारा अनुमोदित 14,00,560 पूरी तरह से भुगतान किए गए शेयर जारी करने के अतिरिक्त है, दोनों की कुल राशि 510 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितीश मित्तरसैन ने कहा, इस फंड का उपयोग फंडिंग आवश्यकताओं और विकास उद्देश्यों में निवेश करने के लिए किया जाएगा, जिसमें विभिन्न कंपनियों में रणनीतिक अधिग्रहण और निवेश शामिल हैं।
जेरोधा के फाउंडर ने भी किया है निवेश
आपको बात दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में, ब्रोक्रेज फर्म जेरोधा के नितिन और निखिल कामथ ने भी नजारा में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
क्या है नजारा टक्नोलॉजीज?
कंपनी के वेबसाइट के मुताबिक नाजारा टेक्नोलॉजीज एक अग्रणी भारत आधारित विविधीकृत गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो भारत और अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका जैसे उभरते और विकसित वैश्विक बाजारों में मौजूद है, जिसमें इंटरैक्टिव गेमिंग, ईस्पोर्ट्स, एड-टेक और गेमिफाइड अर्ली लर्निंग इकोसिस्टम की पेशकश है। .
कंपनी के पास कई मोबाइल गेम्स में डब्ल्यूसीसी (WCC) और कैरमक्लैश, गेमिफाइड अर्ली लर्निंग में किडोपिया, ईस्पोर्ट्स और ईस्पोर्ट्स मीडिया में नॉडविन और स्पोर्ट्सकीडा, और हलाप्ले टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ("हलाप्ले"), ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज प्राइवेट ("ओपनप्ले") शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।