Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI PO को मिलती है कितनी सैलरी? साथ में क्या-क्या भत्ते और सुविधाएं; अप्लाई करने से पहले देख लें पूरी डिटेल

    करोड़ों युवाओं के पास देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करने का सुनहरा अवसर है। एसबीआई ने सीबीओ (SBI Bank CBO Recruitment 2025) पद के लिए 2900 से ज्यादा नौकरी निकाली है। अगर आप भी इसमें अप्लाई करना चाहते हैं, तो इससे पहले जान लें कि एसबीआई पीओ (SBI PO) को कितनी सैलरी है।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Tue, 24 Jun 2025 01:01 PM (IST)
    Hero Image

    नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एसबीआई में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। देश का दूसरे सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सीबीओ (SBI Bank CBO Recruitment 2025) के लिए 2900 से ज्यादा नौकरियां निकाली है। अगर आप भी इस पद पर अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं, तो जान लें आपको कितनी सैलरी मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी होती है SBI PO की सैलरी ?

    बेसिक सैलरी- Guidely के अनुसार सभी पीएसबी बैंक के मुकाबले एसबीआई पीओ को सबसे ज्यादा सैलरी दी जाती है। ग्रॉस पे (Gross Pay) में से सभी डिडक्शन (Deduction) हटाकर नेट पे (Netpay) निकाला जाता है। इसे इन हैंड (In-Hand) सैलरी भी कहा जाता है। 

    एसबीआई पीओ की इन-हैंड सैलरी (SBI PO In-hand Salary) Guidely के अनुसार 73,629 रुपये होती है। वहीं इनका बेसिक पे 56,480 रुपये है। 

    एसबीआई पीओ को कई तरह के भत्ता (Allowance) भी दिया जाता है। इनमें Dearness Allowance (महंगाई भत्ता), House Rent Allowance, City Compensatory Allowance (शहर के अनुसार खर्च) और Medical Allowance (मेडिकल भत्ता) इत्यादि शामिल हैं।

    Gudely के अनुसार एसबीआई पीओ का सैलरी स्लिप (SBI PO Salary Slip) कुछ इस प्रकार हो सकती है।

    Basic Pay    ₹56,480
    Special Allowance       ₹14967.20
    Dearness Allowance   ₹15327
    City Compensatory Allowance  ₹2300
    Learning Allowance  ₹850
    House Rent Allowance  ₹5648
    कुल इनकम  (Gross Income)

    ₹95572 

    डिडक्शन (Deduction) -Total ₹21943   

     PF (Provident Fund)- ₹5648

     
    CPF(Contributary Pension Fund)-₹6845   
    FAR(Festival Advance Record)-₹9200   
    UAM(union association membership- ₹250   
    Net Income (In-hand salary) ₹73629

     

    यह भी पढ़ें:-Home Loan Rates: ये बैंक दे रहे हैं 7.50% ब्याज से भी कम पर होम लोन, यहां चेक करें पूरी लिस्ट