SBI के ग्राहक हो जाएं सावधान, आज इस समय नहीं चलेगी ऑनलाइन और यूपीआई सर्विस
SBI Server Down today देश की दिग्गज सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई की ऑनलाइन सर्विस और यूपीआई सेवाएं आज कुछ समय के लिए प्रभावित हो सकती है। इसे लेकर बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी की है। वहीं एनपीसीआई ने भी ऑनलाइन सर्विस को लेकर अलर्ट जारी किया है। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एसबीआई की ऑनलाइन सर्विस और यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए काम की होने वाली है। आज 1 अप्रैल को एसबीआई की ऑनलाइन और यूपीआई सर्विस प्रभावित हो सकती है।
इसे लेकर खुद बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की है।
किस समय रहेगी एसबीआई की सर्विस प्रभावित ?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी की है। इस पोस्ट के अनुसार एसबीआई की ऑनलाइन और यूपीआई सर्विस आज प्रभावित हो सकती है। वहीं लोगों को बैंकिंग सेवाएं इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
एसबीआई बैंक ने पोस्ट पर कहा कि उनकी ऑनलाइन और यूपीआई सर्विस दोपहर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक प्रभावित रहेगी। इस समय लोगों को यूपीआई और ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने में दिक्कत आ सकती है।
इसके लिए बैंक ने माफी भी मांगी है। इसके साथ ही बैंक ने कहा है कि आप पैसे ट्रांसफर के लिए यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं कई सेवाओं के लिए एटीएम सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्यों हुई सेवाएं प्रभावित ?
सोशल मीडिया पर जारी इस पोस्ट के जरिए बैंक ने बताया कि इस समय के दौरान बैंक क्लोजिंग एक्टिविटी पर ध्यान देगी। जिसके कारण दोपहर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक ऑनलाइन और यूपीआई सेवाएं प्रभावित हो सकती है।
NPCI ने भी साझा की पोस्ट
एसबीआई के अलावा एनपीसीआई (National Payments Corporation of India)ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट के जरिए एनपीसीआई ने ग्राहकों को सूचित किया है कि आज क्लोजिंग एक्टिविटी के कारण कुछ बैंकों की ऑनलाइन और यूपीआई सर्विस प्रभावित हो सकती है।
एनपीसीआई के मुताबिक ट्रांसजेक्शन में ग्राहकों को देरी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि वे इस समस्या को लेकर काम कर रहे हैं।
यूपीआई सर्विस बंद होने पर क्या करें?
अगर आपको यूपीआई सर्विस इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो कुछ समय बाद रुक के फिर से प्रयास कर सकते हैं। इसके साथ ही यूपीआई को नियंत्रित करने वाली एनपीसीआई और बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर यूपीआई सर्विस से जुड़ा अपडेट जरूर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।