Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 6 कंपनियों को IPO लाने की मिली सेबी से मंजूरी; लिस्ट में हीरो मोटर्स, पाइन लैब्स जैसे नाम

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:41 PM (IST)

    सेबी ने छह कंपनियों - केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी हीरो मोटर्स पाइन लैब्स आर्कला इंडिया मनीपाल पेमेंट एंड आइडेंटिटी साल्यूशंस और एमवी फोटोवोल्टिक पावर को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है। हीरो मोटर्स आईपीओ के माध्यम से 1200 करोड़ रुपये जुटाएगी जिसका उपयोग व्यवसाय विस्तार के लिए किया जाएगा।

    Hero Image
    कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने छह कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) लाने की मंजूरी दी है।

    नई दिल्ली। कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने छह कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) लाने की मंजूरी दी है। जिन कंपनियों को मंजूरी मिली है उनमें केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी, हीरो मोटर्स, पाइन लैब्स, आर्कला इंडिया, मनीपाल पेमेंट एंड आइडेंटिटी साल्यूशंस और एमवी फोटोवोल्टिक पावर शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आटो उपकरण निर्माता कंपनी हीरो मोटर्स आइपीओ के जरिये 1,200 करोड़ रुपये जुटा सकती है। इसमें 800 करोड़ रुपये के नए शेयर और 400 करोड़ रुपये के प्रमोटर शेयर शामिल हैं।

    नए शेयरों की बिक्री से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कारोबार विस्तार पर किया जाएगा। केनरा रोबेको का आइपीओ पूरी तरह से प्रमोटर शेयरों की बिक्री पर आधारित है और इसमें 4.98 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए पेश किए जा सकते हैं।

    इसमें केनरा बैंक के 2.59 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल हो सकते हैं। सभी छह कंपनियां बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगी।

    आईपीओ की पूरी राशि इन विक्रय करने वाले शेयरधारकों को मिलेगी तथा कंपनी को सार्वजनिक पेशकश से कोई धनराशि प्राप्त नहीं होगी।

    ऑटो पार्ट्स निर्माता हीरो मोटर्स अपने आईपीओ के जरिए 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें 800 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और प्रमोटरों द्वारा 400 करोड़ रुपये के शेयरों का ओएफएस शामिल है।

    ओएफएस के तहत, ओपी मुंजाल होल्डिंग्स 390 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी; तथा भाग्योदय इन्वेस्टमेंट्स और हीरो साइकिल्स 5-5 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचेंगी।

    नए निर्गम से प्राप्त 285 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण भुगतान के लिए किया जाएगा, तथा 237 करोड़ रुपये का उपयोग उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर स्थित कंपनी के संयंत्र में क्षमता विस्तार के लिए उपकरणों की खरीद पर किया जाएगा।

    "IPO से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां IPO को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)