Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये 5 बैंक दे रहे सिनियर सिटीजन को FD पर 8.50 से ज्यादा ब्याज, बचत पर मिलेगा शानदार रिटर्न

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 06:48 PM (IST)

    Senior Citizen FD rates भी बैंकों सीनियर सिटीजन को सामान्य नागरिकों की तुलना में ज्यादा ब्याज रिटर्न देते हैं। यहां हम आपको उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी से अधिक ब्याज दर का रिटर्न ऑफर करते हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं...

    Hero Image
    सभी बैंक सीनियर सिटीजन को सामान्य नागरिकों की तुलना में ज्यादा ब्याज रिटर्न देते हैं।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जब भी बचत की बात आती है तो सबसे पहले लोग FD कराने की सोचते हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है इसमें स्टॉक मार्केट की तरह कम रिस्क का होना भी है। इसके अलावा सबसे बड़ा कारण एफडी में मिलने वाला फिक्स्ड रिटर्न है। वहीं जब बात सीनियर सिटीजन की आए तो उनके लिए यह और भी ज्यादा फायदेमंद होता है। क्योंकि सभी बैंक सीनियर सिटीजन को सामान्य नागरिकों की तुलना में ज्यादा ब्याज रिटर्न देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम आपको उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जिसमें सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी से अधिक ब्याज दर का रिटर्न ऑफर करते हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं...

    बैंक का नाम अवधि सिनियर सिटीजन ब्याज दर
    Suryoday Small Finance Bank 5 साल 9.60%
    Jana Small Finance Bank 1095 दिन 9%
    AU Small Finance Bank 24-36 महीने 8.50%
    Ujjivan Small finance 12 महीने/560 दिन 8.85%
    Unity Small finance 1001 दिन 9.50%

    1. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

    सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 5 साल की अवधि पर 9.60 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज देता है।  

    2. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक  

    जन स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 1095 दिन की अवधि पर 9 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज देता है।  

    3. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 

    एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 24 महीने से अधिक से 36 महीने तक की अवधि पर 8.50 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज देता है।  

    4. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक  

    उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 12 महीने/560 दिन की अवधि पर 8.85 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज देता है।  

    5. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 

    यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 1001 दिन की अवधि पर 9.50%  फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज देता है।  

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    नोट- यहां दी गई जानकारी बैंक बाजार डॉट कॉम के आधार पर है। बैंक के टर्म एंड कंडिशन के आधार पर ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है।