Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Holiday: जन्माष्टमी पर क्या बंद रहेगा शेयर मार्केट? देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 02:02 PM (IST)

    26 अगस्त 2024 को कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) है। इस दिन कई ऑफिस और स्कूल में छुट्टी रहेगी। ऐसे में शेयर बाजार के निवेशकों के मन में सवाल हैं कि क्या जन्माष्टमी के मौके पर बाजार बंद रहेगा। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि हम इस लेख में बताएंगे कि क्या सोमवार को बाजार बंद रहेगा या नहीं।

    Hero Image
    Share Market Holiday: बाजार में रहेगी छुट्टी या नहीं

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 26 अगस्त 2024 (सोमवार) को देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार मनाया जाएगा। इस मौके पर कई ऑफिस और स्कूल की छुट्टी रहेगी। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल हैं कि क्या सोमवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि सोमवार को स्टॉक मार्केट खुला रहेगा। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) और बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) अपने समय पर ही खुलेगा। आप आसानी से शेयर की खरीद-बिक्री कर सकते हैं।

    पांच दिन होती है ट्रेडिंग

    हर हफ्ते शेयर मार्केट में पांच दिन का कारोबार होता है। शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है। इस दिन किसी भी तरह की कोई ट्रेडिंग नहीं होती है। साप्ताहिक अवकाश के अलावा बाजार नेशनल और कल्चरल फेस्टिवल के मौकै पर भी बंद रहता है। अगस्त में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार बंद था। हालांकि, जनमाष्टमी के मौके पर बाजार में कोई छुट्टी नहीं रहेगी।

    आपको बता दें कि कामकाज वाले दिन शेयर बाजार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुला रहता है।

    यह भी पढ़ें: Amazon ने Festive Season से पहले लिया बड़ा फैसला, Sellers को होगा फायदा ही फायदा

    इस साल कब बंद रहेगा बाजार

    बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार 2024 के बचे महीनों में शेयर बाजार केवल 4 दिन ही बंद रहेगा। शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट-

    • 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती के मौके पर बाजार में छुट्टी रहेगी।
    • 1 नवंबर को दीवाली के अवसर पर बाजार बंद रहेगा। हालांकि, दीवाली वाले दिन बाजार मुहुर्त ट्रेडिंग के लिए खुलता है।
    • 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती के मौके पर बाजार में छुट्टी है।
    • 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बाजार बंद रहेगा।

    पिछले सत्र में बाजार का हाल

    पिछले कारोबारी सत्र यानी 23 अगस्त 2024 (शुक्रवार) को शेयर बाजार सीमित दायरे में बंद हुआ था। सेंसेक्स 33 अंकों की बढ़त के साथ 81,086.21 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 11.65 अंकों ही बढ़त के साथ 24,823.15 अंक पर आ गया।

    यह भी पढ़ें: Subhadra Yojana: ओडिशा की महिलाओं को मिली सौगात, राज्य कैबिनेट ने सुभद्रा योजना को दिखाई हरी झंडी