Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार में आज क्यों आई भारी गिरावट? एक्सपर्ट से जानिए कारण

    Updated: Tue, 20 May 2025 05:04 PM (IST)

    इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए है। बीएसई और एनएसई दोनों में ही आज भारी गिरावट दर्ज की गई है। मार्केट में इस गिरावट को लेकर दो प्रमुख कारण बताए (Why Market is Down Today) जा रहे हैं चलिए इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    शेयर बाजार में भारी गिरावट सेंसेक्स 872 अंक लुढ़का, निफ्टी भी गिरा

    नई दिल्ली। आज 20 मई, मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा। स्टॉक मार्केट के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में गिरावट (Why Market is Down Today) दर्ज की गई। 20 मई को बीएसई सेंसेक्स 872 अंक लुढ़कर 81,186 पर क्लोज हुआ। इसके साथ ही निफ्टी में भी भारी गिरावट है। एनएसई निफ्टी 261.55 अंक गिरकर 24,683 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स आज 1.06 फीसदी गिर चुका है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी भी 1.05 फीसदी गिरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सपर्ट ने बताया, आज क्यों गिरे शेयर बाजार

    जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर के मुताबिक, किसी बड़ी सकारात्मक ट्रिगर्स की कमी और अमेरिकी राजकोषीय स्थिरता को लेकर मौजूदा अनिश्चितता के चलते निवेशकों ने मुनाफावसूली का विकल्प चुना। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर अधिक स्पष्टता का इंतजार कर रहे निवेशकों के कारण बाजार में बिक्री का दबाव काफी अधिक था।

    नायर ने कहा कि मौजूदा समय में शेयरों की ऊंची कीमत और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में देरी को देखते हुए, हम शॉर्ट टर्म में कंसॉलिडेशन की उम्मीद कर रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो विदेशी संस्थागत निवेशक एक बार फिर अपना निवेश प्रवाह बढ़ा सकते हैं।

    टॉप गेनर्स और लूजर्स

    बीएसई में Newgen, Inoxgreen, Pfizer, CCL, Basf टॉप गेनर्स बने हुए हैं। इसके साथ ही Quess, Doms, Cochinship, Protean, Bajajhldng टॉप लूजर्स बने हैं। एनएसई में Tatva, Alkali, kapston, Hondapower, Hleglas टॉप गेनर्स बन चुके हैं। इसके साथ ही Ganeshbe, Quess, Doms, Protean, Dvl टॉप लूजर्स बन चुके हैं।