Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIP या सुकन्या समृद्धि योजना, बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए कहां करें निवेश; देखें पूरी कैलकुलेशन

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 05:07 PM (IST)

    SIP vs Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत खास तौर पर लड़कियों के लिए कई गई है। इस योजना के तहत 10 साल या उससे ज्यादा की उम्र की बच्चियों का खाता खोला जाता है। इसमें 8.2 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है। वहीं एसआईपी में निवेश कर आपको अनुमानित 12 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है। हालांकि ये रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

    Hero Image
    SIP या सुकन्या समृद्धि योजना कौन है बेहतर?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। एसआईपी और सुकन्या समृद्धि योजना दोनों ही निवेशकों के बीच काफी पॉपलुर है। इस महंगाई के जमाने में कई माता-पिता ने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए पहले से ही सेविंग करना शुरू कर दिया है। ताकि भविष्य में उनके बच्चे को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप चाहे तो निवेश रकम को आधा कर, कुछ रकम एसआईपी में और बाकी की शेष राशि सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं। इससे आपके पोर्टफोलियो में भी बैलेंस बना रहेगा। हालांकि अगर आप इन दोनों में से कोई एक चुनना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कैलकुलेशन को जरूर देखें। ये आपको सही निर्णय लेने में मदद कर सकता है।

    कौन है आपके बच्चे के लिए बेहतर?

    सुकन्या समृद्धि योजना-

    इस योजना को आप महज 250 रुपये देकर शुरू कर सकते हैं। वहीं इसमें मिलने वाला रिटर्न भी अन्य स्कीम से कई गुना ज्यादा है। सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2 फीसदी तक रिटर्न मिलता है। वहीं इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है। क्योंकि यहां शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई खतरा नहीं होता।

    सरल शब्दों में कहा जाएं तो गांरटी रिटर्न मिल जाता है।

    निवेश अवधि- 15 साल

    मिलने वाला ब्याज- 8.2 फीसदी

    हर महीने निवेश की रकम- 5000 रुपये

    कैलकुलेशन-

    अगर कोई व्यक्ति अपने बच्चे के लिए हर महीने 5000 रुपये निवेश करता है। तो उसे 15 सालों बाद 8,27,321 रुपये रिटर्न के रूप में मिलते हैं। इसके साथ ही 17,27,321 रुपये कुल रकम है। इन 15 सालों में आपने 9 लाख रुपये जमा किए हैं।

    सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान

    सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंंट प्लान यानी एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है। इसके तहत निवेशकों को न्यूनतम 12 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है। हालांकि ये रिटर्न अनुमानित होता है। म्यूचुअल फंड में मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

    कैलकुलेशन

    निवेश रकम- 5000 रुपये हर महीने

    मिलने वाला रिटर्न- 12 फीसदी

    निवेश की अवधि- 15 साल

    अगर कोई व्यक्ति एसआईपी में हर महीने 5000 रुपये निवेश करता है, तो उसे 15 साल बाद 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 14,79,657 रुपये रिटर्न मिलेंगे। इसके साथ ही कुल रकम 23,79,657 रुपये होगी। हालांकि ये रिटर्न अनुमानित है।

    कौन है बेहतर

    एसआईपी या एसएसवाई से कौन- सा निवेश प्लेटफॉर्म आपके लिए बेहतर है। ये आपके व्यक्तिगत पसंद और उद्देश्यों पर निर्भर करता है। क्योंकि जहां एसएसवाई गांरटी रिटर्न देता है। वहीं एसआईपी में निवेश कर आप मोटा फंड तैयार कर सकते हैं।