SBI Q2 Result: दूसरी तिमाही में एसबीआई का शुद्ध लाभ 52 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 4,574 करोड़ रुपये रहा
SBI Q2 Result भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है। देश के सबसे बड़े बैंक का शुद्ध लाभ जुलाई से सितंबर तिमाही में 51.9 फीसद बढ़कर 4574 करोड़ रुपये रहा है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है। देश के सबसे बड़े बैंक का शुद्ध लाभ जुलाई से सितंबर तिमाही में 51.9 फीसद बढ़कर 4,574 करोड़ रुपये रहा है। बैंक का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि में 3,012 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध ब्याज आय और संचालन आय बढ़ने व कम प्रोविजन के चलते बैंक के शुद्ध लाभ में यह इजाफा हुआ है।
एसबीआई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसका दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 4,574.16 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने बताया कि इस दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय में 14.6 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई। इससे बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) दूसरी तिमाही में बढ़कर 28,181 करोड़ रुपये रही। वहीं, समीक्षाधीन अवधि में बैंक की क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 6.9 फीसद रही।
एसबीआई ने बताया कि अगर बैंक आरबीआई के नियमों के अनुसार, 31 अगस्त, 2020 के बाद लोन अकाउंट को एनपीए करता, तो उसका ग्रॉस एनपीए करीब 5.88 फीसद और नेट एनपीए 2.08 फीसद हो सकता था। सुप्रीम कोर्ट ने तीन सितंबर को अपने आदेश में कहा था कि जो अकाउंट 31 अगस्त तक एनपीए घोषित नहीं किए गए हैं, उन्हें अगले आदेश तक एनपीए घोषित नहीं किया जा सकता है। इस आदेश को मानते हुए एसबीआई ने अगस्त के बाद किसी भी लोन अकाउंट को एनपीए घोषित नहीं किया।
एसबीआई द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही का परिणाम जारी करने के बाद बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक का शेयर 0.39 फीसद या 0.80 रुपये की बढ़त के साथ 205.55 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक का शेयर 0.37 फीसद या 0.75 रुपये की बढ़त के साथ 205.50 पर बंद हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।