Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Closing Bell : गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 50,000 के स्तर से नीचे आया, इन शेयरों में आई मंदी

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Wed, 19 May 2021 08:04 PM (IST)

    सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी SUNPHARMA में 1.82 फीसद NESTLE INDIA में 1.45 फीसद BAJAJ-AUTO में 0.79 फीसद और AXIS BANK में 0.67 फीसद दर्ज हुई। वहीं BAJAJFINSV में 1.68 फीसद HDFC में 1.68 फीसद और MM में 1.66 फीसद की गिरावट दर्ज हुई।

    Hero Image
    Closing Bell ( P C : Flickr )

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Stock Market बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को 0.58 फीसद या 290.69 अंक की गिरावट के साथ 49,902.64 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 50,088.81 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 50,279.01 अंक तक और न्यूनतम 49,831.40 तक गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार बंद होते समय 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 10 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर थे। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी SUNPHARMA में 1.82 फीसद, NESTLE INDIA में 1.45 फीसद, BAJAJ-AUTO में 0.79 फीसद और AXIS BANK में 0.67 फीसद दर्ज हुई। वहीं, BAJAJFINSV में 1.68 फीसद, HDFC में 1.68 फीसद और M&M में 1.66 फीसद की गिरावट दर्ज हुई।

    वही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सूचकांक (Nifty) की बात करें, तो यह बुधवार को 0.52 फीसद या 77.95 अंक की गिरावट के साथ 15,030.15 पर बंद हुआ। यह 15,058.60 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 15,133.40 अंक तक और न्यूनतम 15,008.85 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय 50 शेयरों वाले निफ्टी के 22 शेयर हरे निशान पर, 27 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के दिखाई दिया।

    निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी COALINDIA में 3.45 फीसद, CIPLA में 2.05 फीसद, SUNPHARMA में 1.90 फीसद, UPL में 1.64 फीसद और NESTLE INDIA में 1.46 फीसद दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट TATA MOTORS में 5.52 फीसद, BAJAJ FINSV में 1.77 फीसद, M&M में 1.76 फीसद, HDFC में 1.67 फीसद और JSW STEEL में 1.62 फीसद दर्ज हुई।