लोन मिलने में हो रही है दिक्कत? इन 4 तरीकों से बढ़ाएं अपना सिबिल स्कोर
अगर आपको भी लोन मिलने में दिक्कत हो रही है। सिबिल स्कोर को बेहतर कर लोन मिलने की सम्भावना को बढ़ाया जा सकता है। आज हम ऐसे 4 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं। जिनसे आप सिबिल स्कोर को बेहतर कर सकते हैं। जितना ज्यादा सिबिल स्कोर होगा उतना ही बेहतर होता है। इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस महंगाई के जमाने में अपना मनपसंद सामान खरीदने के लिए लोन लेना एकमात्र सहारा है। क्योंकि लोन के जरिए हम कोई भी चीज आसानी से ले सकते हैं। हालांकि इसमें हमें ब्याज भी चुकाना पड़ जाता है।
ऐसे में बैंक से लोन मिलना कोई आसान बात नहीं है। इसके लिए आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) अच्छा होना चाहिए। क्योंकि खराब सिबिल स्कोर के तहत कोई भी बैंक आपको लोन देने में हिचकिचा सकता है। अगर आप भी खराब सिबिल स्कोर से जूझ रहे हैं, तो इसे कुछ तरीके अपनाकर बेहतर किया जा सकता है।
इन तरीकों को अपनाकर काफी कम समय में सिबिल स्कोर को बेहतर किया जा सकता है।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट पर ध्यान दें
सिबिल स्कोर सिर्फ आपके लोन पर नहीं, बल्कि क्रेडिट कार्ड पर भी प्रभाव डालता है। अगर किसी व्यक्ति का खराब सिबिल स्कोर होगा, तो उसे क्रेडिट मिलने में भी परेशानी हो सकती है।
एक व्यक्ति किस तरह से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है। ये भी उसके सिबिल स्कोर पर असर करता है। एक अच्छा सिबिल स्कोर बनाए रखने के लिए क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरे और क्रेडिट लिमिट से ज्यादा खर्च ना करें। इन बातों का ध्यान रख आप सिबिल स्कोर बैलेंस रख सकते हैं।
लोन कम से कम लें
अगर आप अलग-अलग तरह के लोन लेते हैं, तो ये आपके सिबिल स्कोर पर प्रभाव डाल सकता है। जैसे अगर आप एक लोन को भरने से पहले दूसरा लोन लेते हैं, तो इससे सिबिल स्कोर खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।
समय पर भरें ईएमआई
क्रेडिट कार्ड के बिल के साथ-साथ ईएमआई भी समय पर भरना जरूरी है। अगर आप ईएमआई वक्त रहते नहीं देते, तो बैंक को आपकी क्षमता पर शक हो सकता है। जो आपके क्रेडिट स्कोर के लिए ठीक नहीं रहेगा।
छोटी अवधि के लोन से बचें
छोटी अवधि के तहत लोन लेने से ईएमआई भरना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ईएमआई की किस्त सेविंग पर भी असर डाल सकती है। जिससे सिबिल स्कोर भी प्रभावित हो सकती है। वहीं अगर आप लंबी अवधि के लिए लोन लेते हैं, तो इससे ईएमआई भी कम हो जाती है। इससे आप किस्त भी आराम से भर पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।