Sukanya Samriddhi Yojana: क्या पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर हो जाएगा सुकन्या अकाउंट? यहां जानें क्या कहता है नियम
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) शुरू हुई थी। इस योजना में आप अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं। वैसे तो सुकन्या अकाउंट पोस्ट ऑफिस और बैंक दोनों में ओपन हो सकता है। ऐसे में सवाल आता है कि क्या इस अकाउंट को ट्रांसफर किया जा सकता है। आइए इसके बारे में जानते है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) काफी पॉपुलर है। यह योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू किया गया था। इस योजना में बेटी की शादी या पढ़ाई के लिए अभिभावक निवेश करते हैं। यह योजना बेटी के 21 साल पूरे होने के बाद मैच्योर हो जाती है।
इस स्कीम में पेरेंटस को कई बेनिफिट भी मिलते हैं। आपको बता दें कि इस स्कीम स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिलता है। सुकन्या योजना में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। आज के समय में कई बैंक में जाकर आप ऑनलाइन सुकन्या अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।
अब ऐसे में सवाल आता है कि अगर किसी व्यक्ति ने पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के लिए अकाउंट ओपन किया है तो क्या वह उसे बैंक में ट्रांसफर करवा सकता है। हम आपको नीचे इस सवाल का जवाब देंगे।
क्या ट्रांसफर हो सकता है अकाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों (SSY) के अनुसार अगर बच्ची का सुकन्या अकाउंट पोस्ट ऑफिस में ओपन किया है तो उसे बड़ी आसानी से बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है। अकाउंट को ट्रांसफर करवाने का प्रोसेस काफी आसान है।
कैसे ट्रांसफर होगा अकाउंट
सुकन्या अकाउंट को ट्रांसफर करवाने का प्रोसेस काफी आसान है। आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट
ट्रांसफर करवाने के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म जमा करना होगा। इस फॉर्म के साथ आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी अटैच करने होंगे। रिक्वेस्ट फॉर्म जमा करने के बाद आपको पोस्ट ऑफिस सभी डॉक्यूमेंट को वेरिफाई करके ट्रांसफर डॉक्यूमेंट तैयार करेगा। इस डॉक्यूमेंट के साथ पोस्ट ऑफिस ड्राफ्ट पेपर जारी करेगा। ट्रांसफर डॉक्यूमेंट और ड्राफ्ट पेपर बैंक अकाउंट को भेजा जाएगा। बैंक द्वारा इन डॉक्यूमेंट को एक्सेप्ट करने के बाद आपका अकाउंट पूर्ण रूप से ट्रांसफर हो जाएगा।
ये डॉक्यूमेंट है जरूरी
आपको रिक्वेस्ट फॉर्म के साथ SSY पासबुक, आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (Pan Card) आदि डॉक्यूमेंट अटैच करना होगा।
यह भी पढ़ें: Adani Group Share: अदाणी ग्रुप के शेयरों में दूसरे दिन तेजी, 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ा स्टॉक
इन बातों का रखें ध्यान
- पोस्ट ऑफिस अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए मामूली ट्रांसफर शुल्क लेती है।
- भविष्य के लिए आपको ट्रांसफर डॉक्यूमेंट की कॉपी रखन चाहिए।
- अकाउंट ट्रांसफर होने में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है। इस बात को ध्यान में रखकर ही आगामी निवेश करें।
- पोस्ट ऑफिस के साथ बैंक में भी अकाउंट ट्रांसफर का प्रोसेस पता करें।
यह भी पढ़ें: Enviro Infra Engineers IPO: कब अलॉट होगा आईपीओ, कैसे चेक करें स्टेटस? जानें सबकुछ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।