Q4 Result के बाद रॉकेट बना Suzlon Share, आगे होल्ड करें या बेचें; क्या है Target Price?
कल 29 मई को Suzlon Energy ने Q4 Result जारी किया था। चौथी तिमाही नतीजे के अनुसार कंपनी के मुनाफे में बड़ी ग्रोथ देखने को मिली है। इस रिजल्ट का असर आज ...और पढ़ें

नंई दिल्ली। कल यानी 29 मई गुरुवार के दिन सुजलॉन एनर्जी ने अपना तिमाही नतीजा (Suzlon Q4 Result) जारी किया। ये नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। जिसके बाद सुजलोन के शेयर (Suzlon Share Price) में मार्केट खुलते ही तेज रफ्तार देखने को मिली है।
निवेशकों को अब ये कन्फ्यूजन है कि क्या ये शेयर खरीदना सही है या इसे बेच दें? खरीद लिया है तो क्या इसे होल्ड करके रखें? इसके साथ ही इसका आगे टारगेट प्राइस क्या हो सकता है? चलिए इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं।
Nuvama द्वारा सुजलोन को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में आपको सुजलोन शेयर से जुड़े सभी सवाल के जवाब मिलने वाले हैं।
Nuvama ने निवेशकों को क्या दी सलाह?
Nuvama ने सुजलोन शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। इसके साथ ही इसे Neutral सेक्टर में रखा गया है।जिसका मतलब है कि इसमें ज्यादा बढ़ोतरी या गिरावट नहीं देखने को मिलेगी। वहीं Nuvama ने 12 महीने या एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 65 रुपये प्रति शेयर का दिया है।
हालांकि अभी सुबह 10.41 बजे बीएसई में इसके एक शेयर का प्राइस 72.15 रुपये चल रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इसके एक शेयर का दाम सुबह 10.45 बजे 72.57 रुपये है।
क्या रहा Suzlon Energy का तिमाही नतीजा?
Suzlon Energy को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 1180 करोड़ का मुनाफा हुआ है। ये कंपनी का नेट प्रॉफिट है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 254 करोड़ रुपये था। 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 387 करोड़ रुपये था।
अगर रेवेन्यू की बात करें तो वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का रेवेन्यू 3773.54 करोड़ रुपये था। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2179 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही पिछली तिमाही (तीसरी तिमाही) में ये 2968 करोड़ रुपये था।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।