Tata Motors Demerger: आ गई लिस्टिंग की तारीख, इस दिन से अलग-अलग दिखेंगे शेयर; देख लें पूरी टाइमलाइन
टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्हीकल (CV) और पैसेंजर व्हीकल (PV) व्यवसायों को अलग-अलग सूचीबद्ध कंपनियों में विभाजित करने की घोषणा की है। सीवी और पीवी व्यवसायों के शेयर 2025 की शुरुआत से अलग-अलग सूचीबद्ध होंगे। रिकॉर्ड तिथि 1 मार्च, 2024 तय की गई है। शेयरधारकों को प्रत्येक टाटा मोटर्स शेयर के लिए सीवी और पीवी व्यवसायों में से प्रत्येक में एक शेयर मिलेगा।

Tata Motors Demerger: आ गई लिस्टिंग की तारीख, इस दिन से अलग-अलग दिखेंगे शेयर; देख लें पूरी टाइमलाइन
नई दिल्ली| Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स ने अपने डीमर्जर के बाद अब नई लिस्टिंग की तारीख तय कर दी है। कंपनी के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस की अलग लिस्टिंग 12 नवंबर 2025 को होगी। इसका मतलब है कि अब टाटा मोटर्स के पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल कारोबार अलग-अलग कंपनियों के रूप में शेयर बाजार में दिखेंगे। इसका मतलब यह है कि अब टाटा मोटर्स के पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल कारोबार अलग-अलग कंपनियों के रूप में ट्रेड करेंगे।
कंपनी का कहना है कि इस कदम से बिजनेस में पारदर्शिता बढ़ेगी और निवेशकों को बेहतर वैल्यू मिलेगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे टाटा मोटर्स अपने दोनों सेगमेंट, कमर्शियल और पैसेंजर पर अलग-अलग फोकस कर सकेगी। कंपनी के अनुसार, यह डिमर्जर भारतीय ऑटो सेक्टर के लिए एक बड़ा कदम है और इससे लंबी अवधि में शेयरहोल्डर्स को फायदा होगा।
आखिरी फेज में है कॉर्पोरेट री-स्ट्रक्चरिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कदम टाटा मोटर्स की लंबे समय से चल रही कॉर्पोरेट री-स्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया का आखिरी चरण है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को नई कंपनी टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) के शेयर जारी कर दिए हैं। ये शेयर 16 अक्टूबर 2025 को डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हुए हैं, लेकिन अभी ट्रेडिंग के लिए फ्रीज हैं।
डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से कानूनी रूप से लागू हो चुका है। इसके बाद टाटा मोटर्स अब दो कंपनियों में बंट गई हैं-
- TMLCV (कमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस)
- टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (PV), जिसमें EV और जगुआर लैंड रोवर (JLR) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Swiggy का बड़ा ऐलान, शेयरों में भारी गिरावट के बीच जुटाएगी ₹10000 करोड़; 3 बैंकों के साथ मिलकर बनाया ये प्लान
1:1 अनुपात में शेयर अलॉटमेंट
जिन निवेशकों के पास 14 अक्टूबर 2025 तक टाटा मोटर्स के शेयर थे, उन्हें हर 1 शेयर पर TMLCV का 1 शेयर मिलेगा। यानी 100 टाटा मोटर्स शेयर वाले निवेशक के पास अब 100 CV और 100 PV शेयर होंगे। कंपनी ने साफ किया है कि किसी की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं होगा और किसी को कैश या पुराने शेयर सरेंडर नहीं करने होंगे।
- रिकॉर्ड डेट- 14 अक्टूबर 2025
- डिमैट क्रेडिट डेट- 16 अक्टूबर 2025
- अनुमानित लिस्टिंग डेट- 12 नवंबर 2025
- शेयर स्थिति- अभी ट्रेडिंग के लिए फ्रीज
- कैपिटल इंपैक्ट- कोई नकद व्यय या कमजोर पड़ना नहीं
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि, "यह डीमर्जर हमारे ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी का अगला कदम है। अब दोनों बिजनेस यूनिट्स अपने मार्केट पर बेहतर फोकस कर सकेंगी और शेयरहोल्डर्स के लिए ज्यादा वैल्यू क्रिएट करेंगी।"
अब टाटा मोटर्स लिमिटेड सिर्फ कमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस संभालेगी, जबकि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड पीवी, ईवी और जेएलआर बिजनेस को मैनेज करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।