FD में करना चाहते हैं निवेश? ये बैंक दे रहे हैं 3 साल की एफडी में सबसे ज्यादा रिटर्न
FD interest rates 2025 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंक भी अपने फिक्सड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट घटा सकता हैं। हालांकि अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं आई है। अगर आप एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आज हम ऐसे बैंकों की लिस्ट लाए है जिसमें ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। फिक्स्ड डिपॉजिट पारंपरिक सुरक्षित निवेश प्लेटफॉर्म है। निवेशक सादियों से एफडी में निवेश कर रहे हैं। अगर आप एफडी में पैसे जमा करने का प्लान कर रहे हैं। तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का होने वाला है।
आज हम ऐसे बैंकों की बात करेंगे, जिसमें तीन साल की एफडी पर सबसे ज्यादा रिटर्न मिल जाता है। हालांकि इन बैंकों में मिलने वाला ब्याज दर में और इजाफा आ सकता है। क्योंकि हाल ही में आरबीआई ने अपने एमपीसी मीटिंग के तहत रेपो रेट में कटौती करने का फैसला किया है।
रेपो रेट में हुई कटौती का असर फिक्स्ड डिपॉजिट के फ्लोटिंग रेट और लोन के ब्याज दरों में देखने को मिल सकता है। एफडी में कुछ दिनों से लेकर कई सालों तक निवेश किया जा सकता है। नीचे बताए गए सभी एफडी की अवधि 3 साल की है।
ये बैंक ऑफर कर रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज
बैंक ऑफ बड़ौदा- बैंक ऑफ बड़ौदा तीन साल की एफडी में 7.15 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। वहीं सीनियर सिटीजन को एफडी में 7.65 फीसदी रिटर्न मिल जाता है।
आईसीआईसीआई बैंक- अगर आपका ICICI बैंक में अकाउंट है, तो इसके तीन साल एफडी पर आपको 7 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है। वहीं सीनियर सिटीजन को ये बैंक 7.5 फीसदी तक रिटर्न ऑफर कर देता है।
कोटक महिंद्रा बैंक- कोटक महिंद्रा बैंक भी ICICI बैंक की तरह तीन साल की एफडी पर 7 फीसदी रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। इसके साथ ही सीनियर सिटीजन खाता धारकों को बैंक 7.5 फीसदी रिटर्न दे रही है।
एचडीएफसी बैंक- देश की दिग्गज प्राइवेट बैंक, एचडीएफसी तीन साल की एफडी में 7 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इसके अलावा सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी तक रिटर्न दिया जा रहा है।
आईडीएफसी बैंक– आईडीएफसी बैंक हालांकि ऊपर बताए गए बैंकों में से कम ब्याज दर ऑफर कर रही है। ये बैंक तीन साल की एफडी में 6.8 फीसदी तक रिटर्न देती है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन को इसमें 7.3 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- देश की दिग्गज सरकारी बैंक एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ये बैंक तीन साल की एफडी में 6.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रही है। इसके साथ ही सीनियर सिटीजन को इसमें 7.25 फीसदी रिटर्न मिल जाता है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तीन साल की एफडी पर 6.7 फीसदी रिटर्न दे रही है। वहीं सीनियर सिटीजन को इसमें 7.2 फीसदी रिटर्न मिल जाता है।
यह भी पढ़ें:- SIP Calculation: डेली सेविंग से हर दिन इतने रुपये बचाकर ऐसे बनेगा करोड़ों का फंड, देखें पूरी कैलकुलेशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।